• कचना हत्याकाण्ड का पर्दाफाश पति ही निकला हत्यारा

    धमतरी ! दशहरा पर्व के दिन 11 अक्टूबर को ग्राम कचना में मृतिका विमला उर्फ ईशा पति डोमारसिंग मारकण्डे उम्र 48 वर्ष का किसी अज्ञात हत्यारे द्वारा धारदार हथियार से संघातिक प्रहार कर हत्या कर दिया था। ...

    धमतरी !   दशहरा पर्व के दिन 11 अक्टूबर को ग्राम कचना में मृतिका विमला उर्फ ईशा पति डोमारसिंग मारकण्डे उम्र 48 वर्ष का किसी अज्ञात हत्यारे द्वारा धारदार हथियार से संघातिक प्रहार कर हत्या कर दिया था। घटना की जानकारी मृतिका के पति डोमार सिंग मारकण्डे जो घटना के समय रामलीला मंडली के पात्रो को सजा सवंरा रहा था, रावण दहन हेतु मिट्टी तेल की आवश्यकता पडऩे पर करीब 08:00 बजे अपने घर आया तो मृतिका खून से लथपथ मृत हालत में पड़ी थी। डोमर सिंग ने तत्काल ग्राम प्रमुखो को बताया, उसके पश्चात थाना बिरेझर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक धमतरी मनीष शर्मा के निर्देश पर वरिष्ट अधिकारीगण बिरेझर पुलिस, क्राईम ब्रांच, फारेंसिक एक्सपर्ट, डाग स्चड मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की निरीक्षण कर मृतिका के परिजनो, ग्राम वासियों, पड़ोसियों से बारीकी से पुछताछ किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान पता चला कि मृतिका ग्राम कचना में ही भैय्या राम चतुर्वेदी के घर शादी होकर आयी थी, जिसके सात बच्चे है। इसी दरम्यान मृतिका एवं डोमार सिंग के मध्य प्रेम संबंध स्थापित होने से करीब 08 वर्ष से डोमार सिंग को पति बनाकर उसके घर में रहने लगी। डोमार सिंग की ब्याहता पत्नि एवं बच्चे भी साथ में रहते थे, मृतिका बीच-बीच में अपने वर्तमान पति को छोडक़र पूर्व पति भैय्याराम चतुर्वेदी के पास जाकर 06-07 महिना रहकर पुन: अपने वर्तमान पति के पास आ जाती थी। डोमारसिंग ने मृतिका से शादी के उपरांत अपने पास का डेढ़ एकड़ जमीन को भी बिक्री कर डाला था। मृतिका का सौतेला पुत्र चुम्मन मारकण्डे जो घटना के दिन गांव में ही था, जिससे विस्तृत पुछताछ करने पर विरोधाभाष बयान देने लगा जिसे सख्ति से पुछताछ करने पर बताया कि दशहरा के दिन शाम को अपने सौतेली मां मृतिका को खाना बनाने को कहां तो मृतिका ने उसे ताना मारने लगी कि अपनी पत्नि को संभाल नही पाया मायके मे जाकर बैठी है और मुझे खाना बनाने के लिए हुकुम दे रहा है, इसी तरह आये दिन ताना मारती थी, जिसके कारण विवाद बढऩे पर आरोपी ने कहां तेरे कारण मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो गया है। मेरे बाप ने तेरे कारण पूरा जमीन जायदाद बेच डाला है, आज भूखों मरने के नौबद आ गई है, तेरा मर जाना ही अच्छा है कहकर अपने कमरे में रखा तलवारनुमा धारदार हथियार से मृतिका के गले, पीठ में संघातिक प्रहार कर हत्या किया और हथियार को बाड़ी में पर्दा के पास छुपा दिया, हाथ-पैर में लगे खून के दाग को साफ कर रामलीली मंडली में सुग्रीव का रोल करने चला गया। आरोपी चुम्मन पिता डोमारसिंग मारकण्डे उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कचना के कब्जे से रक्तरंजित हथियार को बरामद कर आरोपी को धारा 302 भादवि. के तहत गिरफ्तार किया गया है। उक्त हत्या के प्रकरण को सुलझाने में चैकी प्रभारी बिरेझर एवं स्टॉफ तथा क्राईम ब्रांच प्रभारी एवं स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही है।


अपनी राय दें