• पुलिस हिरासत में युवक की मौत, न्यायिक जांच के आदेश

    सिरसा ! हरियाणा के सिरसा जिले के रानिया थाना अंतर्गत करीवाला पुलिस चौकी में बाहिया गांव के एक युवक की गत रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के विरोध में गांववासियों ने चौकी प्रभारी सहित दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।...

    सिरसा !  हरियाणा के सिरसा जिले के रानिया थाना अंतर्गत करीवाला पुलिस चौकी में बाहिया गांव के एक युवक की गत रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के विरोध में गांववासियों ने चौकी प्रभारी सहित दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। मृतक की शिनाख्त पवन कुमार के रूप में की गई है। पुलिस उसे चोरी के मामले में कल शाम उठाकर ले गई थी। परिजनों ने आरोप है कि पवन की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है तथा चौकी प्रभारी तारा चंद और अन्य पुलिस कर्मियों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार किया जाये। इस बीच सैंकड़ों ग्रामीणों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुये पुलिस चौकी के समक्ष धरना दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं होता वे शव का दाह संस्कार नहीं करेंगे। घटना के बाद से चौकी का स्टॉफ गायब है। पुलिस अधीक्षक ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।


अपनी राय दें