• कइयों के पास आधार कार्ड नहीं, गरीब परिवार परेशान

    रायगढ़। प्रदेश की भाजपा सरकार में राज्य की गरीब जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए राशन कार्डो से सस्ता अनाज प्राप्त करने के नियम को कितना जटील बना दिया है कि हितग्राही सस्ता अनाज लेने के लिये राशन दुकानों नगर निगम तथा खाद्य विभाग के चक्कर लगा लगाकर परेशान हों रहे है।...

    कइयों के पास आधार कार्ड  नहीं, गरीब परिवार परेशान
    कइयों के पास आधार कार्ड  नहीं, गरीब परिवार परेशान

    रायगढ़। प्रदेश की भाजपा सरकार में राज्य की गरीब जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए राशन कार्डो से सस्ता अनाज प्राप्त करने के नियम को कितना जटील बना दिया है कि हितग्राही सस्ता अनाज लेने के लिये राशन दुकानों नगर निगम तथा खाद्य विभाग के चक्कर लगा लगाकर परेशान हों रहे है। उक्ताशय का आरोप छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) ने लगाते हुए राज्य सरकार से मांग की है कि वो तत्काल अधिकारियों को निर्देश देकर राशन वितरण प्रणाली को सुगम बनावें। 

    छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के प्रवक्ता मुरारी गुंप्ता वरिष्ट नेता बजरंग अग्रवाल, दयाराम धुर्वे, सीरील धृतलहरे, विवेक सिघांनिया, जाय दत्ता, भोगेन्द्र मनहर, विनय पांडेय, मोनु केशरी, नवल राठिया, बजरंग अग्रवाल, मयुरेश केशरवानी, क्रांति गुप्ता, पुर्णचंद्र गुप्ता, संजय साहनी, संतराम राठिया, पप्पु पटेल, रमेश पटेल, विनय राठौर, का्रंति राठौर, राजीव अग्रवाल, तरूण ठाकुर, भुपदेव सिंह सिदार, संतोष प्रधान, अमीत यादव, श्याम भाई पटेल, जगदीश कुर्रे, तथा आशीष उपाध्याय, पिंकु साहु ने आरोप लगाया है। कि भाजपा सरकार ने चुनावों के पहले प्रति परिवार राशन कार्ड पर 35 किलो चावल देने का वादा किया था।


    गरीब जनता ने वोट देकर सत्ता पाने के बाद राशन कार्डो को दो रंग के जाल में उलझाकर गुंलाबी कार्ड धारी को प्रति परिवार 35 किलो इसमें भी यदि कोई परिवार में अकेला है तो उसको 10 किलो तथा नीले रंग के कार्डधारी को प्रति सदस्य मात्र सात किलो चावल देकर वोट लेकर गरीबों के साथ धोखा देने वाली कहावत को चरितार्थ कर दिया।

     

अपनी राय दें