• एनएसआईसी ने केंद्र सरकार को 29 करोड़ का लाभांश सौंपा

    नयी दिल्ली। छोटे उद्योगों की सहायता करने वाली सार्वजनिक कंपनी नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएसआईसी) ने केन्द्र सरकार को वित्त वर्ष 2015-16 के लिए रिकॉर्ड 29.05 करोड़ रुपये का लाभांश सौंपा। ...

    एनएसआईसी ने केंद्र सरकार को 29 करोड़ का लाभांश सौंपा

     

    एनएसआईसी ने केंद्र सरकार को 29 करोड़ का लाभांश सौंपा

    नयी दिल्ली।  छोटे उद्योगों की सहायता करने वाली सार्वजनिक कंपनी नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएसआईसी) ने केन्द्र सरकार को वित्त वर्ष 2015-16 के लिए रिकॉर्ड 29.05 करोड़ रुपये का लाभांश सौंपा। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रवीन्द्र नाथ ने विभिन्न केन्द्रीय मंत्रियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के सामने लाभांश का चेक आज यहाँ केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री कलराज मिश्र को सौंपा।


     नाथ ने इस मौके पर बताया कि यह एनएसआईसी द्वारा अब तक किसी भी वित्त वर्ष के लिए दिया गया सर्वाधिक लाभांश है। इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2014-15 के लिए 17.02 करोड़ रुपये का लाभांश दिया था। उन्होंने आगे बताया कि वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान एनएसआईसी ने कुल 21,242 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

    वित्त वर्ष 2014-15 में उसका कुल कारोबार 20,004 करोड़ रुपये का रहा था। उसका कुल मुनाफा भी वित्त वर्ष 2014-15 के 132.59 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2015-16 में 156.95 करोड़ रुपये पर पहुँच गया है। इस मौके पर श्री मिश्र ने एनएसआईसी के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि मंत्रालय घरेलू एमएसएमई के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को गति दी जा सके। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और हरिभाई चौधरी ने भी एनएसआईसी के प्रदर्शन को सराहा।  

अपनी राय दें