• सोना 100 रुपये और चांदी 275 रुपये कमज़ोर

    नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नरमी आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये गिरकर 30,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चाँदी भी 275 रुपये टूटकर 42,350 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। ...

    सोना 100 रुपये और चांदी 275 रुपये कमज़ोर
    सोना 100 रुपये और चांदी 275 रुपये कमज़ोर

    नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नरमी आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये गिरकर 30,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चाँदी भी 275 रुपये टूटकर 42,350 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 0.83 डाॅलर गिरकर 1256.55 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।


    अमेरिकी सोना का दिसंबर वायदा 1257.6 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। विश्लेषकों के अनुसार डॉलर तथा वैश्विक शेयर बाजारों में सुधार आने से कीमती धातुओं पर नकारात्मक असर दिखा है। इस वर्ष के अंत तक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाने की संभावना मजबूत होने से डॉलर को तेजी मिली है और इससे कीमती धातुओं के भाव गिरे हैं। इस बीच लंदन में चाँदी हाजिर 0.04 डॉलर गिरकर 17.51 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।  

अपनी राय दें