• तमिलनाडु में फैक्ट्री में विस्फोट से दो मरे

    चेन्नई ! तमिलनाडु के उपनगर अमबाट्टुर में सिड़को आेद्यौगिक एस्टेट के सोप ऑयल विनिर्माण इकाई में विस्फोट से दो लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।...

    चेन्नई !   तमिलनाडु के उपनगर अमबाट्टुर में सिड़को आेद्यौगिक एस्टेट के सोप ऑयल विनिर्माण इकाई में विस्फोट से दो लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि कल आधी रात के वक्त कर्मचारी सिलीकेट्स केमिकल फैक्ट्री में रात्री पालि में काम कर रहे थे, तभी वहां पोटेशियम सिलिकेट के पाइप में अचानक विस्फोट हो गया जिससे वहां काम कर रहे तीन मजदूर इसकी चपेट में आ गए और उनके चेहरे और हाथ झुलस गये। धमाके के बाद फैक्ट्री के कामकाज को रोक दिया गया । घायलों तिरुवल्लुवर के मुरुगवेल(35),ओड़िशा के रंजन(24) और अवादी के वेडामुथू(44)को तत्काल किलपौक मेडिकल काॅलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल मुरुगवेल और राजन की आज मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि घायल वेदामुथू अभी कुछ भी बताने की हालत में नहीं है और वह पीड़ित परिवार कि ओर से मामला दर्ज कराने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने एक साधारण मामला दर्ज किया गया है और कंपनी के मालिक लक्ष्मण राव और प्रभारी रमेश को पूछताछ के लिये बुलाया गया है।


अपनी राय दें