• डबरियों का आकार बढ़ेगा, पाल सकेंगे मछली

    बिलासपुर। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी के तहत बनाई जा रही डबरियों में मछली पालन के लिए किसानों को प्रशिक्षण व अनुदान दिया जाएगा। ...

    डबरियों का आकार बढ़ेगा, पाल सकेंगे मछली
    डबरियों का आकार बढ़ेगा, पाल सकेंगे मछली

    बिलासपुर। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी के तहत बनाई जा रही डबरियों में मछली पालन के लिए किसानों को प्रशिक्षण व अनुदान दिया जाएगा। अब तक जिले में तेरह सौ डबरियों का निर्माण कराया गया है।  अब इनकी लम्बाई-चौड़ाई 20-20 मीटर व गहराई तीन मीटर होगी ताकि  उनमें मछली पालन किया जा सके । डबरी निर्माण के लिए पहले सत्तर हजार रूपए दिए जाते थे जिसे बढ़ाकर एक लाख तीस हजार रूपए कर दिया गया है।


    वर्षा  जल के संरक्षण के उद्देश्य से मनरेगा के तहत किसानों के खेतों में डबरियों का निर्माण कराया जा रहा है। किसान डबरियों में जमा जल का उपयोग सिर्फ सिंचाई के लिए कर रहे थे लेकिन अब वे इनमें मछली भी पाल सकेंगे। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण के साथ अनुदान भी दिया जाएगा।  नई योजना के तहत डकरियों काआकार भी बढ़ाने का फैसला भी किया गया है। अब डबरियों की लंबाई-चौड़ाई 20-20 मीटर और गहराई तीन मीटर होगी।  निर्माण लागत भी बढ़ाकर सत्तर हजार से एक लाख तीस हजार कर दी गई है। 

अपनी राय दें