• एसडीएम कार्यालय में चलता है दलालों का साम्राज्य

    फरीदाबाद ! शहर के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सरकारी कार्यालयों से दलालों को पकडऩे व उन पर अंकुश लगाने का कितना ही दावा करें लेकिन वास्तविकता देखी जाए तो उनके इन दावों में दूर-दूर तक कहीं कोई सच्चाई नजर नहीं आती है।...

    फरीदाबाद !   शहर के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सरकारी कार्यालयों से दलालों को पकडऩे व उन पर अंकुश लगाने का कितना ही दावा करें लेकिन वास्तविकता देखी जाए तो उनके इन दावों में दूर-दूर तक कहीं कोई सच्चाई नजर नहीं आती है। यह आखों-देखी वो कड़वी सच्चाई है जिससे आम जनता को हर रोज जुझना पड़ता है। यह हम ही नहीं बल्कि दु:खी मन से वो आम जनता भी कह रही है जोकि सरकारी कार्यालयों में बैठे दलालों के चंगुल में किसी ना किसी रूप में फंसी हुई है और उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। जी हां, हम बात कर रहे हैं बल्लभगढ़ के एसडीएम कार्यालय के उस ई-दिशा केंद्र की, जोकि बनाया तो गया था आम जनता की सुविधा के लिए लेकिन वहां तो कब्जा हो चुका है उन दलालों का, जोकि वहां पब्लिक डीलिंग की सीटों पर बैठने वाले सरकारी बाबुओं को कमीशन के रूप में मोटी-मोटी रकम देते हैं जिसके बदले में उनका काम यहां बेरोक-टोक चलता है। इन दलालों के अनुसार कमीशन की उनकी यह रकम इन बाबुओं द्वारा ही अपने उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई जाती है जिसकी एवज में उन्हें इन सरकारी कार्यालयों में बे-खौफ काम करने दिया जाता है। यहां यह बात भी काबिलेगौर रहे कि एक तरफ तो एसडीएम बल्लभगढ़ पार्थ गुप्ता अपने कार्यालय से तथा एससीपी बल्लभगढ़ अमन यादव शिकायत के आधार पर घरों में घुसकर दलालों को पकडऩे का दावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एसडीएम कार्यालय में पब्लिक डिलिंग की सरकारी सीटों पर अभी भी बैठे हुए दलाल उक्त अधिकारियों के इन दावों को झुठला कर उनका मुंह चिढ़ा रहे हैं। ध्यान रहे कि अभी हाल ही में एसडीएम बल्लभगढ़ पार्थ गुप्ता ने अपने कार्यालय से कुछ दलाल पकडऩे का दावा कर अखबारों में खबरें छपवाकर वाह-वाही लूटी थी।


अपनी राय दें