• हेडुम गांव बना कौमी एकता की मिसाल

    चतरा। झारखंड के चतरा जिला का हेडुम गांव पिछले कई वर्षों से कौमी एकता और साम्प्रदायिक भाईचारगी का मिसाल बना हुआ है। ...

     हेडुम गांव बना कौमी एकता की मिसाल

     

     हेडुम गांव बना कौमी एकता की मिसाल

    चतरा। झारखंड के चतरा जिला का हेडुम गांव पिछले कई वर्षों से कौमी एकता और साम्प्रदायिक भाईचारगी का मिसाल बना हुआ है। जिला मुख्यालय से तकरीबन तीस किलोमीटर की दूरी पर स्थित जिले के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित लावालौंग प्रखंड के हेडुम गांव में हिन्दू परिवार वर्षों से मुहर्रम पूरे शिद्दत के साथ मनाता आ रहा है।


    इस वर्ष भी इस गांव में मुहर्रम को लेकर काफी उत्साह है और घर के सभी लोग हर्ष और उल्लास के साथ ताजिया बनाने में जुटे हुये हैं। साम्प्रदायिक एकता को लेकर देश भर में भले ही चर्चायें होती है लेकिन इन सबसे बेखबर हेडुम गांव के लोग इसकी अनोखा बानगी पेश कर रहा है। अपने हाथों से ताजिया बना रहे ये लोग हिन्दू परिवार के सदस्य हैं।

    ताजिया बनाने में गांव के सभी लोग पिछले पन्द्रह दिनों से जुटे हुये हैं।इस गांव में एक ओर मंदिर है तो दूसरी तरफ मस्जिद भी है। गांव में एक ही साथ पूजा की आरती होती है और नमाज भी अदा की जाती है।गांव के लोग बताते हैं कि पूर्वजों के द्वारा ही यह अद्भुत सिलसिला शुरु किया गया था।  

अपनी राय दें