• ग्लेशियर में 4 किलोमीटर तक पड़ी दरारें

    उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भागीरथी की सहायक नदी भिलंगना का उद्गम स्थल खतलिंग ग्लेशियर में करीब चार किलोमीटर के क्षेत्र में बड़ी दरारें पड़ गई हैं। ...

    ग्लेशियर में 4 किलोमीटर तक पड़ी दरारें
    ग्लेशियर में 4 किलोमीटर तक पड़ी दरारें

    उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भागीरथी की सहायक नदी भिलंगना का उद्गम स्थल खतलिंग ग्लेशियर में करीब चार किलोमीटर के क्षेत्र में बड़ी दरारें पड़ गई हैं। जिसके कारण गंगोत्री खतलिंग ट्रैकिंग मार्ग पर जोखिम बढ़ गया है। सूत्रों के अनुसार इस वजह से 69 सदस्य पर्यटक दल तो आधे रास्ते ही वापस लौटा।


    जबकि दूसरे 37 सदस्य दल ने जान जोखिम में डालकर ग्लेशियर के दरारों को पार किया। पं. गोविंद बल्लभ पंत हिमालय पर्यावरण एवं विकास संस्थान अल्मोड़ा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. कीर्ति कुमार ने बताया कि सितंबर के महीने में ग्लेशियर में दरार आना एक सतत प्रक्रिया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अधिक दरारें पड़ने के कई और कारण हो सकते हैं।  

अपनी राय दें