• पिस्टल साफ करने के दौरान हादसा : आरक्षक के सीने के आरपार हुई गोली

    अम्बिकापुर ! सूरजपुर जिला के भटगांव थाना में सोमवार की दोपहर हथियारों की साफ-सफाई करने के दौरान शस्त्रागार में गोली चल गई। गोली एक आरक्षक के सीने के आर-पार हो गई।...

    पिस्टल साफ करने के दौरान हादसा : आरक्षक के सीने के आरपार हुई गोली

    अम्बिकापुर !   सूरजपुर जिला के भटगांव थाना में सोमवार की दोपहर हथियारों की साफ-सफाई करने के दौरान शस्त्रागार में गोली चल गई। गोली एक आरक्षक के सीने के आर-पार हो गई। गंभीर आरक्षक को आनन-फानन में अम्बिकापुर जीवन ज्योति अस्पताल लाया गया, जहां से उसकी स्थिति को देखते हुये सेना के हेलीकॉप्टर में रायपुर ले जाने की तैयारी चल रही थी। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों का अस्पताल में जमावड़ा लगा रहा। गोली किस प्रकार व किस परिस्थिति में चली यह फिलहाल एक सवाल बना हुआ है। बहरहाल अधिकारियों का यह कहना है कि साफ-सफाई के दौरान यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर एक बजे भटगांव थाना में पदस्थ आरक्षक अजय टोप्पो, प्रधान आरक्षक राम प्रसाद सिंह, दीपक एक्का के साथ थाना के शस्त्रागार में दशहरा पर्व के अवसर पर पिस्टल व राईफलों की साफ-सफाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान नाइन एमएम की पिस्टल बॉक्स में रख वह रख रहा था। अचानक ट्रिगर में लगा धागा टेबल या फिर किसी अन्य स्थान में फंस जाने से ट्रिगर दब गया। ट्रिगर दबने से गोली चली और आरक्षक अजय टोप्पो के सीने के आर-पार हो गई। आरक्षक को गोली लगने पर इसकी सूचना अन्य कर्मियों ने थाना प्रभारी प्रदुमन तिवारी को दी, जो ग्राम सलका में गृहमंत्री के कार्यक्रम में मौजूद थे। सलका में कार्यक्रम के लिये जा रहे बलरामपुर एसपी सदानंद कुमार को भी इसकी सूचना मिली, तो वे सीधे भटगांव थाने पहुंचे और घायल आरक्षक को अम्बिकापुर जीवन ज्योति अस्पताल पहुंचवाया। आरक्षक को गोली लग जाने की खबर पर पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। सूचना पर सरगुजा संभाग आईजी हिमांशु गुप्ता सहित सरगुजा एसपी आरएस नायक, सूरजपुर एसपी श्री साय सहित अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे व चिकित्सकों से चर्चा की। आरक्षक की स्थिति नाजुक देखते हुये उसे सेना के हेलीकॉप्टर में रायपुर ले जाने की तैयारी चल रही थी।


     

अपनी राय दें