• फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध,मुंगेली, तखतपुर समेत आसपास के शहर रहे बंद

    मुंगेली/तखतपुर ! फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में आज मुुंगेली, तखतपुर समेत आसपास के कई शहर बंद रहे। कोटा, लोरमी और पथरिया में भी इस पोस्ट का विरोध किया गया।...

    फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध,मुंगेली, तखतपुर समेत आसपास के शहर रहे बंद

    मुंगेली/तखतपुर !   फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में आज मुुंगेली, तखतपुर समेत आसपास के कई शहर बंद रहे। कोटा, लोरमी और पथरिया में भी इस पोस्ट का विरोध किया गया। सोशल मीडिया में हिन्दू देवी पर की गई अभद्र टिप्पणी से आक्रोशित हजारों लोगों ने कार्यवाही की मांग को लेकर आज दूसरे दिन भी थाना सिटी कोतवाली सहित कलेक्टोरेट के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया। आंदोलन के समर्थन में आज मुंगेली जिला मुख्यालय पूरी तरह स्वस्फूर्त बंद रहा। दिन भर गहमागहमी एवं आक्रोश का माहौल देखा गया। दोपहर बाद शहर में धारा 144 लागू कर दी गई। मंगलवार की देर रात पुलिस थाने में जुटी भीड़ एफआईआर दर्ज होने के बाद वापस लौटी। बुधवार सुबह से ही आक्रोशित लोगों ने फिर से थाने का घेराव प्रारंभ कर दिया। फेसबुक पर अश्लील टिप्पणी के विरोंध में नगरवासियों ने स्वस्फुर्त अपनी दुकाने बंद रखी। थाने के सामने एकत्रित लोगों ने पुलिस पर भी आरोप लगाये। नाराज लोगों ने दाऊपारा चौक पर चक्का जाम करने एवं आगजनी का प्रयास भी किया। पुलिस की लापरवाही के चलते यह स्थिति पैदा हुई। सिटी कोतवाली में एसपी श्रीमती नीथू कमल ने आकर कमान संभाली, तब कहीं जाकर स्थिति में सुधार आया। नाराज भीड़ ने दाऊपारा में आगजनी सहित विकास खांडेकर के घर में तोड़-फोड़ करते हुए पथराव किया गया। विकास खांडेकर के परिवारजन स्थिति को भापतें हुए देर रात में ही घर खाली कर अपने परिजनों के यहां चले गये थे। दोपहर में एसपी को ज्ञापन सौपा गया। भीड़ के उग्र रुप को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।  पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर में धारा 144 लागू कर दिया गया है। पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ नही रहने की पुलिस द्वारा एलाउंसमेंट के माध्यम से जनता को सूचना दी गई । भारी संख्या में पुलिस बल शहर के प्रमुख मार्गो सहित चौक चौराहों में तैनात है। पुलिस द्वारा पूरे शहर में मार्च पास्ट किया गया। शहर में उग्र आंदोलन का जायजा लेने आईजी विवेकानंद सिन्हा दोपहर में मुंगेली पहुंचे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले की विस्तृृत चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। विकास खाण्डेकर के घर पर हुए तोडफ़ोड़ के मामले पर सतनाम समाज एवं परिवारजनों के द्वारा एसपी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें तोडफ़ोड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। इस अवसर पर एडी.एस.पी. बिलासपुर श्री कतलम, एसडीएम मुंगेली, नायब तहसीलदार श्री वर्मा उपस्थित रहे।   वहीं तखतपुर में आज सुबह से ही बंद रहा।  बंद के दौरान बजरंग दल, शिव सेना, एबीवीपी सहित अन्य संगठन ने हल्ला मचाया हालात बिगड़ते देख एडिशनल एसपी ने दोपहर शांति समिति की बैठक बुलाए और बंद शांति पूर्वक रखने का आहवान किया। नगर सहित बरेला भथरी, बेलसरी, निगारबंद, बहुरता की दुकानें बंद रही बंद के दौरान नागरिकों ने थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन में कहा कि विकास खाण्डेकर के अलावा जितने लोगों ने भी  आपत्ति जनक फेसबुक पोस्ट मेें लाईक और आपत्ति कमेंट्स दिए है ऐसे 19 लोगों के खिलाफ भी अपराध दर्ज करने की मांग की गई है। वहीं एडिशनल एसपी प्रशांत कतलम ने नागरिकों को बताया कि फेसबुक पर आपत्ति जनक पोस्ट करने वाले विकास खाण्डेकर को गिरफ्तार कर रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया है और इसके विरूद्ध जो भी कठोर कार्यवाही संभव होगी की जाएगी। उन्होंने कहा कि घटना किसी एक व्यक्ति के द्वारा की गई है जिसके चलते एक पूरा विशेष वर्ग आहत हुआ है कार्यवाही की जा रही है। शांति समिति की बैठक में भी नागरिकों ने उपस्थित होकर शांति पूर्वक बंद को नागरिकों ने समर्थन दिया है। आज बंद के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर विकास खाण्डेकर के विरूद्ध नारे बाजी की और कार्यवाही की मांग की। फल भी नही मिले नवरात्रि में उपवास रखने वाले भी इस  बंद में प्रभारवित हुए बंद को इतना जबरदस्त समर्थन था कि सुबह से रात तक के एक भी ताले दुकान के नही खुले फल ठेले न खुलने के कारण उपवास रखने वाले श्रद्धालुओं को फलाहार भी नही मिल पाया। शंाति समिति की बैठक देवी देवताओं पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने वाले विकास खाण्डेकर और फेसबुक पर की गई पोस्ट में लाईक और कमेंटस करने वाले अन्य 19 लोग भी ऐसे थी जिन्होंने आपत्ति जनक बात कहीं थी जिनके विरोध में आज सुबह से नगर बंद था देवी देवताओं के विरूद्ध आपत्ति जनक टिप्पणी से जन समुदाय और व्यापारी भी आक्र ोशित था जिसके चलते पूरा जनसुमदाय सडक़ पर उतर आया था बिगड़ते हालात को देखते हुए एडिशनल एसपी प्रशांत कतलम थाने पहुंचे और आनन फानन में दोपहर में ही शांति समिति की बैठक आयोजित हुई प्रशांत कतलम ने हिंदू महासभा और उपस्थित नागरिकों को बताया कि मंगेली में हुई घटना से एक विशेष वर्ग आहात हुआ है विभाग के उच्च अधिकारी मुंगेली में कैम्प लगाकर पूरी घटना पर नजर रखे हुए है घटना किसी एक व्यक्ति के द्वारा की गई है जिसकी हम निंदा करते और उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान में विकास खाण्डेकर को रिमांड में बिलासपुर जेल भेज दिया गया है। एसडीओंपी देवेंद्र सिंह और थाना प्रभारी एमएल मिश्रा, तहसीलदार पी के गुप्ता ने भी बंद को शांति पूर्वक बंद रखने की अपील की। पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़, भूपेंद्र सिंह हूरा, त्रेतानाथ पाण्डेय, गोरे सिंह ठाकुर, नयन सिंह ठाकुर,  कृष्ण कुमार साहू, ईश्वर देवांगन, विश्वनाथ यादव, टेकचंद कारड़ा, शाहिद ऐबानी, मुकेश ताम्रकार, संदीप साहू, चंद्रप्रकाश देवांगन, बजरंग मिश्रा, रंजीत, नरेंद्र साहू, संदीप खाण्डेय, सुनील जांगड़े, प्रदीप लहरे, रंजीत लहरे, शैलेंद्र आहुजा, उमेश बर्मन, ऋषि चतुर्वेदी सहित अन्य उपस्थित रहे। पुतला दहन फेसबुक में हिन्दू देवी देवताओं और मां दुर्गा जी के बारे में अभद्रता पूर्वक पोस्ट और टिप्पणी करने पर हिंदू महासभा ने नगर बंद आयोजित किया और दिनभर सडक़ों पर देवी माता के जयकारे लगाते रहे और शाम होते होते पुराना बस स्टैण्ड पर विकास खाण्डेकर का पुतला दहन किया और उसके खिलाफ जमकर नारे बाजी की। पुलिस बल तैनात नगर बंद के दौरान पूरा शहर छावनी के रूप में तब्दील था और चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात था थाना प्रभारी एम एल मिश्रा और एसडीओपी देवेंद्र सिंह ने बंद के दौरान पूरे समय किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। इस अवसर पर जितेंद्र पाण्डेय, राजअभिषेक पाण्डेय, कृष्ण कुमार साहू, जुगल किशोर पाण्डेय, ईश्वर देवांगन, राजा ठाकुर, दिनेश पाण्डेय, ज्ञान सिंह ठाकुर, रजनीश जायसवाल,   विक्रम सिंह ठाकुर, जीमी मंगलानी, संदीप साहू, मुकेश ताम्रकार, गजेंद्र गुप्ता, अश्वनी देवंागन, सूरज देवांगन, रवि देवांगन, सुनील देवंागन, मुकेश देवांगन, तिलक देवांगन, कोमल सिंह ठाकुर, आयुष सिंह ठाकुर, कान्हा पाठक, अंकित अग्रवाल, अमित दुबे, ज्ञानेश्वर सिंह क्षत्री, चंद्रप्रकाश देवंागन, दिनेश गागवानी, अनुराग यादव, यज्ञ देवांगन, अवि मंगलानी, विजय टेकवानी, मोनू गागवानी, आनंद श्रीवास, राज साहू, अतुल गुप्ता, नर्मदा ध्ुारी सहित अन्य उपस्थित रहे।


अपनी राय दें