• एक ठेकेदार को मिलेगा सिर्फ 50 शौचालय निर्माण का जिम्मा

    कोरबा ! निर्धारित समयावधि में पत्रों के निराकरण की समीक्षा हेतु साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर पी दयानंद ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन अन्तर्गत हितग्राहियों के पेंशन का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए...

    एक ठेकेदार को मिलेगा सिर्फ 50 शौचालय निर्माण का जिम्मा

    कोरबा !   निर्धारित समयावधि में पत्रों के निराकरण की समीक्षा हेतु साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर पी दयानंद ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन अन्तर्गत हितग्राहियों के पेंशन का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी ग्राम पंचायत में पेंशन भुगतान संबंधी शिकायत आने पर संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। विभागीय कामकाजों की समीक्षा करते हुए धान कटाई के पश्चात खेतों में शेष पौधों के ठूंठ को आग लगाने से रोकने ग्राम स्तर पर मुनादी करने के निर्देश एसडीएम को दिए। स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण की समीक्षा कर निर्माण में मानक गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने कहा। साथ ही कहा कि एक ठेकेदार को 50 से अधिक शौचालय का कार्य न सौंपा जाए। एसडीएम को शौचालय निर्माण प्रगति की समीक्षा के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वन अधिकर पट्टे, जाति प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय राजमाग, बायपास मार्ग, कौशल उन्नयन सहित अन्य कार्यो की समीक्षा की। राशन कार्ड सामाजिक सुरक्षा पेंशन छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले स्कूली छात्र - छात्राओं, मनरेगा, जननी सुरक्षा योजना बी-वन खसरा सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों के आधार मोबाइल नंबर खाते को सीडिंग 15 नवंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।


अपनी राय दें