• झोला छाप डॉक्टर की क्लीनिक में दबिश

    रायपुर ! खाद्य एवं आषधि प्रशासन विभाग कीटीम ने आज पैथी से हटकर एलोपैथी दवाएं के जरिए इलाज करने वाले एक झोला छाप डॉक्टर की क्लिनिक पर दबिश दी। ...

    रायपुर !   खाद्य एवं आषधि प्रशासन विभाग कीटीम ने आज पैथी से हटकर एलोपैथी दवाएं के जरिए इलाज करने वाले  एक झोला छाप डॉक्टर की क्लिनिक पर दबिश दी। डॉक्टर के क्लिनिक से टीम को भारी मात्रा में एलोपैथी की दवाएं मिली है, जिन्हें जब्त किया गया है। डॉक्टर के पास इलेक्ट्रो होमियो की डिग्री थी और वह इसकी दवाइयों का इस्तेमाल नहीं कर रहा था। राजधानी से लगे माना बस्ती में पिछले कई समय से डॉ. भारती अपनी क्लिनिक चला रहे थे। वे क्षेत्र के लोगों का इलाज एलोपैथिक दवाइयों के जरिए कर रहे थे। जबकि उन्होंने इलेक्ट्रो होम्योपैथी की डिग्री ली हुई थी। इसकी शिकायत क्षेत्र के लोगों से कई दफे मिल चुकी थी। वहीं कुछ लोगों ने शिकायत किया था कि वे बिना डिग्री के क्लिनिक संचालित कर रहे हैं। शिकायत के बाद आज खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की एक टीम ने धरसीवां  बीएमओ डॉ. निवेदिता लकड़ा के नेतृत्व में उक्त चिकित्सक के घर पर दबिश दिया था। उस समय भी डॉ. भारती लोगों का एलोपैथी दवाओं से उपचार कर रहे थे। टीम ने उन्हें अपना परचय देकर जब उनकी डिग्री मांगी तो उन्होंने इलेक्ट्रो होम्योपैथी की डिग्री प्रस्तुत किया। उक्त डिग्री के जरिए एलोपैथी दवाओं का इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद डॉ. भारती बिना जानकारी के दवाओं का इस्तेमाल करते पाए गए। जिसके बाद टीम ने उनके क्लिनिक की तलाशी ली तो वहां से कई कार्टून एलोपैथी दवाएं मिली। पूछताछ में डॉक्टर ने उक्त दवाओं को मेडिकल काम्पलेक्स से खरीदना बताया। इसके बाद टीम ने सभी दवाओं को जब्त कर डॉक्टर के खिलाफ अलग पैथी में उपचार करने के लिए नोटिस दिया है। मौके पर उपस्थित टीम के सदस्य डॉ. परमानंदवर्मा, औषधिक निरीक्षक नीरज साहू, हंसा साहू ने बताया कि डॉ. के भारती बिना किसी स्वीकृत वैद्य औषधि अनुज्ञप्ति के एलोपैथिक दवाओं का प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 का उल्लंघन है। और यह दंडनीय अपराध है।


     

अपनी राय दें