• दर्दनाक सडक़ हादसे में मासूम सहित अधेड़ की मौत, तीन घायल

    कोरबा ! कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर ग्राम पंचायत बरपाली मेन रोड में सोमवार सुबह हुए दर्दनाक सडक़ हादसे में एक मासूम व अधेड़ की मौत हो गई...

    सुबह से ही ड्राइवर था नशे में कोरबा !   कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर ग्राम पंचायत बरपाली मेन रोड में सोमवार सुबह हुए दर्दनाक सडक़ हादसे में एक मासूम व अधेड़ की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सीएसईबी कॉलोनी के क्वा. नं. एसई-644 निवासी हिरेश श्रीवास अपनी पत्नी चांदनी श्रीवास और 9 माह के बेटे ईशु उर्फ शिवांसी के साथ अपनी बाईक क्रमांक सीजी-12-7443 में जांजगीर जिला के ग्राम जर्वे जा रहा था। इसी तरह एक अन्य बाइक में पंपहाऊस झोपड़ीपारा निवासी ललहा दास 51 वर्ष अपनी पत्नी सुआ बाई अपनी बाईक में सवार होकर जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम करनौद जा रहा था। बरपाली के पास दोनों बाइक आगे-पीछे चल रही थी। इसी दौरान चौक के समीप ही विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी-12 एस-0279 के चालक विकास कुमार ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए दोनों बाइक को कुचल दिया। ट्रेलर की ठोकर से दोनों बाइक में सवार दंपत्ति छिटककर दूर जा गिरे, लेकिन मौके पर ही ललहा दास और नौ माह के मासूम ईशु की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि हिरेश, चांदनी और सुआ बाई को गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस में तीनों घायलों को अस्पताल भिजवाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। इसी बीच लोगों ने दुर्घटनाकारित ट्रेलर पर पथराव किया और घटनास्थल से कुछ दूरी पर ट्रेलर को रोक लिया। आक्रोशित लोगों ने पहले तो ट्रेलर चालक की जमकर पिटाई की, फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। काफी देर तक कोरबा-चांपा मार्ग जाम रहा हादसे के बाद सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। काफी मशक्कत के पश्चात् जाम हटवाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर चालक के मुंह से शराब की बदबू आ रही लोगों ने बताया कि चालक काफी नशे में था और संभवत: इसी वजह से उसने दुर्घटना को अंजाम दिया होगा। घटना की सूचना पर उरगा पुलिस ने मौके पर पहुंच मौका मुआयना पश्चात दुर्घटनाकारित ट्रेलर समेत जब्त कर चालक को हिरासत में लेते हुए उसका मुलाहिजा कराया। मर्ग पंचनामा कार्यवाही बाद मृतक ललहा दास और ईशु के पोस्टमार्टम उपरंात परिजनों के सुपुर्द कर विवेचना शुरू कर दी है।


अपनी राय दें