• एटीएम हैंग कर तीन महीने में 8 लाख उड़ाए

    कोरबा ! एक बटन दबाकर एटीएम को हैंग करने और बाद में अपना कार्ड डालकर रूपये निकालकर ठगी करने वाले एक गिरोह को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। ...

    कटघोरा में वारदात के दो घंटे के भीतर पकड़ाये 4 आरोपी


     जिले की सीमा पार करने से पहले पुलिस ने नाकाबंदी कर घेरा कोरबा !   एक बटन दबाकर एटीएम को हैंग करने और बाद में अपना कार्ड डालकर रूपये निकालकर ठगी करने वाले एक गिरोह को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। कटघोरा से भाग रहे आरोपियों को 2 घंटे के भीतर जिले की सीमा पार करने से पहले नाकाबंदी में दबोच लिया गया। तीन महीने के भीतर अलग-अलग स्थानों से 8 लाख उड़ाने की बात आरोपियों ने स्वीकार किया है। पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, एएसपी तारकेश्वर पटेल व एसडीओपी कटघोरा संजय महादेवा ने प्रकरण का खुलासा किया। एएसपी ने बताया कि दीपका निवासी फेंकूराम ने कटघोरा दुर्गामंदिर के पास स्थित एसबीआई के एटीएम से रूपये निकालने का प्रयास किया था। मशीन खराब होने की वजह से पैसा नहीं निकला। एटीएम से निकलकर वह थोड़ी ही दूर गया था कि उसके मोबाइल में खाते से सुबह 11.15 बजे 20 हजार रूपये निकलने का एसएमएस आया। फेंकूराम ने ठगी का अहसास होते ही तत्काल दीपका थाने में सूचना दी। थाने से उच्चाधिकारियों को अवगत करा पुलिस कंट्रोल रूम से संदेश प्रसारित कर जिले में नाकाबंदी कराई गई। आरोपियों के एक कार से अंबिकापुर की ओर जाने की सूचना पर मोरगा पुलिस को अलर्ट किया गया। मोरगा पुलिस ने दोपहर करीब 1 बजे नाकाबंदी जांच के दौरान इंडिका कार क्रमांक एमएच 04-एफआर-2314 को रूकवाया व सवार चारों युवकों को चौकी लाकर कड़ी पूछताछ की गई तो उन्होंने अपराध कबूल कर लिया। आरोपियों में पवन तिवारी 27 वर्ष, विनित मिश्रा 23 वर्ष, अजय मिश्रा 25 वर्ष व विजय सिंह 24 वर्ष सभी निवासी जिला भदोही उत्तरप्रदेश के  बताए गए हैं।  आरोपियों ने बताया कि वे पिछले तीन महीने से इस तरह की ठगी को अंजाम देकर करीब 8 लाख रूपये उड़ा  चुके हैं। पुलिस ने कटघोरा के एटीएम से आहरित 20 हजार रूपये सहित वारदात में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया है। भाजपा का झंडा, पुलिस का मोनो अपराधियों ने पुलिस से बचने के लिए इंडिका कार में काफी जतन किये थे। महाराष्ट्र निवासी दोस्त से खरीदी गई इस कार के सामने नंबर प्लेट के ऊपर पुलिस का दो रंग वाला मोनो, कार की बायंी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चित्र वाला कमलछाप भाजपा का झंडा लगाया था। कार के पीछे के शीशे पर अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन का बड़ा सा मोनो लगाया था। आरोपी 22 सितंबर को उत्तरप्रदेश से निकले थे और बैरहन, बैकुंठपुर, लैलूंगा, रायगढ़, बाराद्वार, बिलासपुर होते हुए कटघोरा पहुंचे थे। रास्ते में कई लोगों को अपना शिकार बनाया। संबंधित क्षेत्र की पुलिस को कोरबा पुलिस द्वारा इस तरह की वारदात में उनके पकड़े जाने की सूचना दी जा रही है। चालाकी ऐसी कि शक न हो इस ठग गिरोह का मास्टर माइंड पवन तिवारी है। बताया गया कि एटीएम में 2 से 3 लोग किसी न किसी बहाने अंदर रहते थे और जब कोई ग्राहक रूपये निकालने आता था तो एक युवक चोरी से उसका पिन कोड देख लेता तो दूसरा एटीएम के एक बटन को दबाकर मशीन हैंग कर देता था। ग्राहक पूरी प्रक्रिया के बाद भी रूपये नहीं निकलने पर जब लौटता तो तत्काल अपना एटीएम डालकर और ग्राहक का पिनकोड दर्ज कर पूर्व प्रक्रिया के दौरान अटके हुए रूपये निकालकर चले जाते थे। एटीएम से ठगी का अपनी तरह का यह पहला मामला है।

अपनी राय दें