• वीरभद्र के हेलिकाप्टर की आपात लैंडिंग

    शिमला ! हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के हेलिकॉप्टर को आज सोलन के बाहरी इलाके चंबाघाट में आपात स्थिति में उतारा गया। ...

    शिमला !   हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के हेलिकॉप्टर को आज सोलन के बाहरी इलाके चंबाघाट में आपात स्थिति में उतारा गया। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि श्री सिंह के चौपर को जब चंबाघाट में उतारा गया उस समय वहां पर कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। सूचना विभाग के उप निदेशक ने कहा कि श्री सिंह को लैंडिंग के बाद कुछ देर तक इंतेजार करना पड़ा। उन्होंने कहा कि वहां पर कुछ स्थानीय लोग मौजूद थे जिनमें महिलायें और बच्चे शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इन लोगों से बातचीत की। सोलन के उपायुक्त राकेश कंवर ने तत्काल श्री सिंह के लिए गाड़ियों का इंतेजाम किया। एक अधिकारी ने कहा कि यह सही नहीं है कि श्री को 40 मिनट तक चंबाघाट में इंतेजार करना पड़ा। श्री सिंह के हेलिकॉप्टर को शिमला में उतरना था लेकिन कोहरे के कारण इसे सोलन में उतारा गया।


अपनी राय दें