• नर्स ने लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ

    नोएडा ! सेक्टर-100 में एक घर से नर्स लाखों के गहने उड़ाकर ले गई। पीडि़ता ने अपनी बीमार सास की देखभाल के लिए दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 स्थित एक अस्पताल से नर्स ली थी।...

    नोएडा !   सेक्टर-100 में एक घर से नर्स लाखों के गहने उड़ाकर ले गई। पीडि़ता ने अपनी बीमार सास की देखभाल के लिए दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 स्थित एक अस्पताल से नर्स ली थी। पीडि़ता ने सेक्टर-39 थाने में मामले की एफआईआर दर्ज कराकर पुलिस से नर्स को पकडऩे की मांग की है। पुलिस के मुताबिक श्रुति द्विवेदी सौढ़ी अपने परिवार के साथ सेक्टर-100 में रहती है। वह दिल्ली के एक कंपनी में नौकरी करती हैं। उनकी सास जसजीत सिंह बीमार थी। उनकी देख रेख के लिए श्रुति ने मयूर विहार फेज-3 दिल्ली के एक नर्सिंग होम से दिलशाना नाम की नर्स को रखा था। दिलशाना बहुत जल्द ही सभी से परिवार में घुलमिल गई और सभी का विश्वास जीत लिया। श्रुति घर के आलमारी में ताला नहीं लगाकर रखती थी। बीती जून में श्रुति की सास का देहांत हो गया। उन्होंने 24 अगस्त को आलमारी खेलकर देखा तो लाखों रुपये की कीमत के गहने चोरी हो गए थे। श्रुति ने पुलिस को बताया है कि उनकी सास की मौत के बाद एक दिन दिलशाना अपने पति आसिफ  के साथ उनके घर आई थी। उस समय दिलशाना बहुत सारे गहने पहनी थी। उन्हें शक है कि दिलशाना उनके गहने चुराकर ले गई और उनसे दूसरे गहने बनवा ली है। पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अपनी राय दें