• रमा रमण को प्राधिकरण से हटाया गया

    नोएडा ! 2010 से समय-समय पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सीईओ तथा अध्यक्ष पद पर बने रहने के बाद आखिरकार प्राधिकरण के सभी पदों से हटा दिया गया है। ...

    नोएडा !   2010 से समय-समय पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सीईओ तथा अध्यक्ष पद पर बने रहने के बाद आखिरकार प्राधिकरण के सभी पदों से हटा दिया गया है। वर्तमान में वह नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के पद पर तैनात थे। गुरूवार को प्रदेश सरकार ने उन्हें पदमुक्त कर दिया। अभी उन्हें नई तैनाती नहीं दी गई है। गौतरलब है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में रमा रमण की नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे के अध्यक्ष पद पर लम्बे समय तक बने रहने को लेकर सुनाïवाई चल रही है। न्यायालय उनकी तैनाती को लेकर सख्त नजर आ रही है। इस मामले में 5 सितंबर को सुनवाई होनी है। इससे पहले सरकार ने रमा रमण को तीनों प्राधिकरण के चेयरमैन पद से हटा दिया था। लेकिन रमा रमण नोएडा प्राधिकरण के सीईओ पद पर बने हुए थे।  रमारमण को 28 सितम्बर 15 को नोएडा का सीईओ नियक्त किया गया था। हालांकि वह 2012 से समय समय पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार संभाले रहे। वह 14 दिसम्बर 10 को ग्रेटर नोएडा के सीईओ बने और 2012 में नोएडा के सीईओ को अतिरिक्त प्रभार मिला। अभी रमा रमण को सरकार ने नई तैनाती नहीं दी है।


अपनी राय दें