• कुपोषित बच्चों व गर्भवती महिलाओं को परोसा गया गर्म व पौष्टिक भोजन

    ग्रेटर नोएडा । 74 जनपदों के बाद आखिरकार जनपद में भी हौसला पोषण मिशन योजना का आगाज हो गया है। ...

    ग्रेटर नोएडा । 74 जनपदों के बाद आखिरकार जनपद में भी हौसला पोषण मिशन योजना का आगाज हो गया है। आलाधिकारियों ने योजना का संचालन करते हुए विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर योजना के तहत कुपोषित बच्चों व गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार वितरण किया। जिलाधिकारी के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर क्षेत्रीय प्रशासन की अगुवाई में हौसला मिशन के तहत पोशक खाना परोसा गया। ज्ञात हो कि जनपद में 11 जुलाई से हौसला पोषण योजना की शुरुआत होनी थी। लेकिन जिले के ज्यादातर गांवों में प्रधानों की न्युक्ति नहीं होने के चलते योजना का संचालन नहीं हो सका। क्योकि शासन द्वारा हौसला के लिए फंड आंगनबाड़ी कार्यकत्री व ग्राम प्रधान के संयुक्त खाते में आना था। अन्य जनपदों में दो माह पहले ही योजना का संचालन हो चुका था। लेकिन गांवों में ग्राम प्रधानों की न्युक्ति न होने के कारण प्रशासनिक अधिकारी योजना के संचालन को लेकर दुविधा में थे। इसके लिए श्शासन से दिशा निर्देश मांगे गए। शासन ने मातृत्व समिति गठित कर उसकी अध्यक्ष व आंगनबाड़ी कार्यकत्री के संयुक्त खाते में योजना की राशि जमा करने के निर्देश दिए। इस कार्य को करने में भी प्रशासन को एक सप्ताह से ज्यादा का समय लग गया। आखिरकार अब योजना का आगाज जनपद में हो गया हैं। जिसके बाद पुष्टाहार विभाग के तहत संचालित ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत अति कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को गरम भोजन दिए जाने की योजना शुरू हो कर दी गई है। योजना में मौसमी फल-दूध दही, भोजन समेत अतिकुपोषित बच्चों व गर्भवती महिलाओं को 20 ग्राम देसी घी दिया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि हौसला योजना की शुरूआत जनपद के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हो गई है। योजना के चलते मौसमी फल, दूध दही, गर्म व पौष्टिक भोजन समेत देसी घी की व्यवस्था होगी। अति कुपोषित बच्चों के अभिभावकों समेत गर्भवती महिलाओं को ताजा गर्म व पौष्ट्रिक आहार के साथ स्वास्थ्य परामर्श भी दिया  जाएगा।


अपनी राय दें