• गुरदास मान को ब्रिटेन में डॉक्टरेट की उपाधि

    ब्रिटेन के वोल्वरहैम्टन विश्वविद्यालय ने पंजाबी गायक गुरदास मान को विश्व संगीत में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है। ...

    गुरदास मान को ब्रिटेन में डॉक्टरेट की उपाधि

    नई दिल्ली, 9 सितम्बर । ब्रिटेन के वोल्वरहैम्टन विश्वविद्यालय ने पंजाबी गायक गुरदास मान को विश्व संगीत में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है।

    मान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पंजाबी लोकसंगीत को लोकप्रिय बनाने के लिए जाना जाता है। उन्हें मंगलवार को संगीत की दुनिया में उनके करियर के लिए विश्वविद्यालय के 'स्कूल ऑफ स्पोर्ट, परफॉर्मिग आर्ट्स एंड लाइजर' की ओर से सम्मानित किया गया।


    मान ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है, "मेरे लिए यह एक भावनात्मक क्षण है। मैं अपने प्रशंसकों और दुनियाभर में मेरे गीत सुनने वाले अपने श्रोताओं की ओर से इस सम्मान को स्वीकार करता हूं। मैं यहां हर किसी को और खासतौर पर वोल्वरहैम्टन के लोगों को उनके प्यार और सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं इस सम्मान के लिए शुक्रगुजार और कृतज्ञ हूं और मैं हमेशा की तरह अपने श्रोताओं का मनोरंजन करता रहूंगा।"

    मान के अलावा सर पॉल मैककार्टने, बिल कॉस्बी और बॉब डायलन को भी इस उपाधि से सम्मानित किया गया।

अपनी राय दें