• जम्मू कश्मीर के 420 छात्रों को राज्य के बाहर सीटें आवंटित

    श्रीनगर ! जम्मू कश्मीर के 420 छात्रों को प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना (पीएमएसएसएस) के तहत पहले दो दिनों की काउंसिलिंग के बाद राज्य के बाहर विभिन्न काॅलेजों में सीटें आवंटित की गयी हैं।...

    श्रीनगर !  जम्मू कश्मीर के 420 छात्रों को प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना (पीएमएसएसएस) के तहत पहले दो दिनों की काउंसिलिंग के बाद राज्य के बाहर विभिन्न काॅलेजों में सीटें आवंटित की गयी हैं। एक अाधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पीएमएसएसएस के तहत कल शुरु हुई दो दिनों की काउंसलिंग के बाद राज्य से बाहर के कॉलेजों में 420 बच्चों को सीटें आवंटित की गई हैं। उन्हाेंने बताया कि पीएमएसएसएस के तहत यह काउंसिलिंग श्रीनगर के अमर सिंह कॉलेज और जम्मू के गांधी नगर स्थित गवर्मेंट काॅलेज फाेर विमेन में चल रही है और तीन अगस्त तक चलेगी। उन्होंने बताया कि मौजूदा शैक्षणिक सत्र लिये इस योजना के तहत राज्य के 6027 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। कल काउंसलिंग के पहले दिन 254 छात्र उपस्थित हुये थे जिसमें से 201 छात्रों को राज्य के बाहर के विभिन्न कॉलेजों में सीटें आवंटित की गयी वहीं आज काउंसिलिंग में 468 छात्र उपस्थित हुये जिसमें से 219 को विभिन्न काॅलेजों में सीटें आवंटित की गयी। उन्होंने कहा कि पहले दो दिनों के दौरान काउंसिलिंग में शामिल होने वाले छात्राें को दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग , चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी, दिल्ली सेंट स्टीफेंस कॉलेज और लेडी श्रीराम काॅलेज, राेहतक स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी, झारखंड स्थित बिरला प्रोद्योगिकी संस्थान, हिमाचल प्रदेश स्थित राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, दिल्ली का नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और हरियाणा के डीएवी कॉलेज जैसे बेहतरीन संस्थानों में सीटें आवंटित की गयी है।


अपनी राय दें