• उद्यानिकी मेले में छग स्टॉल को प्रथम पुरस्कार

    रायपुर ! मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह तथा कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कृषि और उद्यानिकी मेला 2016 में छत्तीसगढ़ के उद्यान विभाग के स्टॉल को प्रथम पुरस्कार मिलने पर छत्तीसगढ़ के उद्यानिकी किसानों और विभागीय अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।...

    रायपुर !   मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह तथा कृषि मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कृषि और उद्यानिकी मेला 2016 में छत्तीसगढ़ के उद्यान विभाग के स्टॉल को प्रथम पुरस्कार मिलने पर छत्तीसगढ़ के उद्यानिकी किसानों और विभागीय अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। विभागीय स्टॉल में छत्तीसगढ़ के किसानों द्वारा तैयार उद्यानिकी उत्पादों की प्रदर्शनी तथा विभाग की उपलब्धियों को एल.ई.डी. डिस्प्ले के माध्यम से आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया।  केन्द्रीय कृषि एवं किसान समाज कल्याण राज्य मंत्री  पुरूषोत्तम रूपाला ने मेले का शुभारंभ किया था। श्री रूपाला ने मेले के भ्रमण के दौरान छत्तीसगढ़ के स्टॉल में पहुंचकर उद्यानिकी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने इन उत्पादों के साथ-साथ विभागीय उपलब्धियों की सराहना भी की। मेले के दौरान उद्यानिकी विभाग का स्टॉल लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र बना रहा। उद्यानिकी विभाग के स्टॉल में छत्तीसगढ़ में उत्पादित इत्र, साबुन, महिला स्व-सहायता समूह कबीरधाम द्वारा मशरूम से बनाए गए आचार, बड़ी तथा फल परिरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र में तैयार जैम, सॉस और आचार सहित अन्य उत्पादों का प्रदर्शन किया गया था। मेले के दूसरे दिन केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री  कृष्णपाल गुर्जर ने छत्तीसगढ़ के स्टॉल को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया। केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री  हरिभाई चौधरी, केन्द्रीय उपभोक्ता मामले तथा खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री  सी.आर. चौधरी, केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री सुश्री निरंजन ज्योति, उपायुक्त खाद्य एवं सुरक्षा विभाग  पवन कामरा तथा केन्द्रीय कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव  एस.के. पटनायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में आमजनों ने छत्तीसगढ़ के स्टॉल का अवलोकन किया और उद्यानिकी उत्पादों तथा विभागीय उपलब्धियों की सराहना की।


अपनी राय दें