• भारतीय सेना के पास भी उभयचर बल होगा

    भारतीय नौसेना के मरीन कमांडों की तर्ज पर भारतीय थल सेना के पास भी अगले माह तक अपना ...

    सेना के पास शीघ्र होगा जल-थल में काम कर सकने वाला बल नई दिल्ली, 29 जनवरी । भारतीय नौसेना के मरीन कमांडों की तर्ज पर भारतीय थल सेना के पास भी अगले माह तक अपना उभयचर बल होगा, जिसे जमीन के साथ-साथ पानी में युध्द करने की विशेषज्ञा हासिल होगी। एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, ''थल सेना की उभयचर ब्रिगेड का तिरुवनंतपुरम में पिछले एक साल से प्रशिक्षण चल रहा है और अगले माह तक रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी इसे औपचारिक तौर पर लांच करेंगे।'''91 इंफैट्री ब्रिगेड' नामक इस उभयचर बल की क्षमता 3000 जवानों की है। अधिकारी ने कहा, ''जवानों को सिख, गोरखा और मद्रास रेजीमेंट से लिया गया है।''इस उभयचर बल का प्रयोग नौसेना की मारक क्षमता, ढुलाई और जवानों को समुद्री किनारे तक भेजने में किया जाएगा। आधुनिक समय में फास्ट पेट्रोल बोट और छोटे जहाजों के अलावा कामांडो के रूप में उभयचार बल जरूर की है।एक अधिकारी ने कहा, ''आधुनिक युध्दक्षेत्र में समुद्र तट पर इंफैंट्री के जवानों को उतारना सभी तरह के सैन्य कौशल में सबसे कठिन है।''अधिकारी ने कहा, ''इसमें शामिल सभी जवानों के लिए हवाई शक्ति, समुद्री जंग, समुद्री परिवहन, ढुलाई की योजना, विशेषज्ञ हथियार, जमीनी लड़ाई, नीतियों और बारीक कौशल के गहन प्रशिक्षण की जरूरत होती है।''दरअसल, एक योजनाबध्द और उभयचर ऑपरेशन समुद्र में जहाजों पर जवानों और उनके हथियारों की तैनाती के साथ शुरू की जाने वाली त्रिस्तरीय कार्रवाई है जो दुश्मन की तट पर लैंडिंग को प्रभावित करती है। यह ऑपरेशन पूरे युध्द के परिदृश्य को बदल सकता है। भारतीय सेना लंबे समय से अपने आप को उभयचर शक्ति से लैस करती आ रही है। भारतीय नौसेना के पास एक सबसे आधुनिक उभयचर युध्दपोत आईएनएस शार्दूल है, जिसपर पिछले साल भारतीय थल सेना के 5 आर्मर्ड रेजिमेंट को तैनात किया गया। उपकरणों से लैस आईएनएस शार्दूल एक उभयचर युध्दपोत है जो जवानों को ढोने और समुद्र तट पर ऑपरेशन को कामयाब बनाने के लक्ष्य को पूरा करता है। 5 आर्मर्ड रेजीमेंट के पास विश्व के कुछ सक्षम और आधुनिक टैंक है। वर्ष 2002 से रेजीमेंट यांत्रिक ऑपरेशन की नवीनता पर जोर देते आ रहा है।

    Army   Antony   

अपनी राय दें