• सर्व आदिवासी समाज ने दिखाई एकजुटता

    रायपुर ! विभिन्न मांगों को एवं समस्याओं को लेकर सर्व आदिवासी समाज एकजुट हो गया है। राजधानी के इंडोर स्टेडियम में आज सर्व आदिवासी समाज का सम्मेलन आयोजित किया जिसमें 11 सूत्रीय मांग पर मंथन के बाद रैली निकालकर समाज के पदाधिकारियों ने राज्यपाल बलराम जी दास टंडन को ज्ञापन सौंपा।...

    रायपुर !   विभिन्न मांगों को एवं समस्याओं को लेकर सर्व आदिवासी समाज एकजुट हो गया है। राजधानी के इंडोर स्टेडियम में आज सर्व आदिवासी समाज का सम्मेलन आयोजित किया जिसमें 11 सूत्रीय मांग पर मंथन के बाद रैली निकालकर समाज के पदाधिकारियों ने राज्यपाल बलराम जी दास टंडन को ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल ने समाज की समस्याओं के संबंध में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। सम्मेलन एवं रैली में प्रदेशभर के हजारों आदिवासी शामिल हुए। राज्यसभा संासद एवं सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक नंदकुमार साय सर्व आदिवासी समाज की अध्यक्ष एंव बस्तर विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति श्रीमती जयलक्ष्मी ठाकुर, पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री अरविंद नेताम पूर्व सांसद सोहन पोटाई, भारत सिंह बीपीएल नेताम, एसपी सोरी, नवल सिंह मण्डावी, बीएस रावटे, श्रीमती कमला देवी नेताम, पीएल सिदार को अगुवाई में सम्मेलन प्रदेशभर हजारों की संख्या में समुदाय के लोग शामिल हुए। सम्मेलन में आदिवासी समाज की समस्याओं पर मंथन किया गया। सर्व आदिवासी समाज के सचिव श्री रावटे ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2004 के पहले मुर्हहार, भावरा, सवरा, पंडो, भूमिया, गोड़,  गड़वा, नागवंशी, तनवर, पथाली, दारेला, मंगवार,  धनगढ़, खेरवार, कोंध, कोडाकू, जाति को आरक्षण का लाभ प्राप्त था, लेकिन मात्रा संबंधी त्रुटि के कारण विगत 2004 से 12 जातियों को आरक्षण देना बंद कर दिया गया है। सर्व आदिवासी समाज ने वंचित जातियों को आरक्षण देने की मांग की है। साथ ही आदिवासी महिलाओं का शोषणा करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने कहा है। सर्व आदिवासी समाज ने संविधान के अनच्छेद 244 के तहत आदिवासियों के विकास में पेसा एक्ट के प्रावधानों का नगरीय निकायों द्वारा पालन करने की मांग की है। सर्व आदिवासी समाज चाहता है महाराष्ट्र की तरह छत्तीसगढ़ में भी अधिसूचित क्षेत्रों में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग की सरकारी नौकरियों में सभी विभागों में आदिवासियों में प्रमुखता से भर्ती किया जाए ताकि समाज विकास की मुख्य धारा से जुड़ सके। सभा उपरांत  सर्व आदिवासी समाज ने इंडोर स्टेडियम से रैली निकालकर राजभवन कूच किया लेकिन रैली को बंजारी वाले बाबा की मजार के पास रोक लिया और पुलिस की समझाईस के बाद एक प्रतिनिधि मंडल को राजभवन जाने की इजाजत दी। प्रतिनिघि ने सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक नंदकुमार साय के नेतृत्व में राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बलरामजी दास टंडन को ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने समस्याओं के निराकरण का भरोसा प्रतिनिधि मंडल को दिलाया। रैली से ट्रैफिक जाम सर्व आदिवासी समाज की रैली से आज बूढ़ापारा से मोतीबाग तक यातायात में बाधा उत्पन्न हुई। हालांकि पुलिस जवानों की मौजूदगी से जाम की गंभीर समस्या उत्पन्न नहीं हुई लेकिन लोग चक्कर लगा कर गंतव्य तक पहुंचना पड़ा।


अपनी राय दें