• सीसीटीवी फुटेज में नहीं दिखी आईजी की कार

    नोएडा ! आईटीबीपी के आईजी की कार चोरी हुए तीन सप्ताह से ज्यादा हो चुके है। लेकिन नोएडा पुलिस के हाथ अब तक एक भी सुराग नहीं लगा है। पुलिस कार को नहीं ढूंढ सकी है।...

    नोएडा !   आईटीबीपी के आईजी की कार चोरी हुए तीन सप्ताह से ज्यादा हो चुके है। लेकिन नोएडा पुलिस के हाथ अब तक एक भी सुराग नहीं लगा है। पुलिस कार को नहीं ढूंढ सकी है। दरअसल, आईजी के घर के सामने से उनकी नीली बत्ती सफारी कार पर चोरों ने हाथ साफ  किया था। प्राथमिक जांच में पता चला कि कार की नंबर प्लेट बदल दी गई थी। इस मामले में पुलिस अब तक छह स्थानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल चुकी है। लेकिन अभी तक कार पता नहीं चल सका है। इसके इतर शहर में कार चोरी के मामले बढ़ते जा रहे है। पुलिस के पास कोई ठोस प्लान नहीं है। छह स्थानों की देखी फुटेज आईजी की चोरी हुई कार को ढूढंने के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच विंग, एसओजी के अलावा नोएडा पुलिस की विभिन्न शाखाएं लगी थी। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी सफलता नहीं मिली है। पुलिस ने सेक्टर-23, डासना, डीएनडी, जेवर के अलावा इनर सेक्टरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लेकिन किसी भी फुटेज में उन्हें सफेद रंग की सफारी कार नहीं दिखी। पुलिस की थ्योरी कह रही है कि या तो कार राजस्थान की ओर ले जाई गई है। या फिर शहर में ही फिलहाल पुलिस अब भी इस मामले में सघन जांच कर रही है। शहर में वाहन चोरी की सबसे अधिक वारदात कोतवाली सेक्टर-20 क्षेत्र में हो रही है। पिछले एक वर्ष में कोतवाली क्षेत्र से साढ़े पांच सौ से अधिक गाडिय़ां चोरी गई है। दूसरे नंबर पर कोतवाली सेक्टर-58 है। पुलिस विभाग के आंकड़ो के अनुसार 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक कोतवाली सेक्टर-20 क्षेत्र से 561, सेक्टर-58 से 482, फेज तीन क्षेत्र से 368, कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र से 385, सेक्टर-49 से 301, सेक्टर-39 क्षेत्र से 289, फेज टू क्षेत्र से 155 और कोतवाली एक्सप्रेस-वे से कुल 32 गाडिय़ा चोरी गई है।


     

अपनी राय दें