• फैजाबाद में 12 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त

    फैजाबाद ! उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट योगेश्वर राम मिश्र ने शस्त्र लाइसेंस का दुरुपयोग करने के आरोप में 12 शस्त्र लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया।...

    फैजाबाद !    उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट योगेश्वर राम मिश्र ने शस्त्र लाइसेंस का दुरुपयोग करने के आरोप में 12 शस्त्र लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया।  जिन लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं, उनमें थाना महाराजगंज के ग्राम नारा के गणेशदत्त सिंह, पौसरा के राकेश कुमार तिवारी थाना खंडासा के ग्राम कटैयाभादी के बृजेश तिवारी, नंदा शुक्ल का पुरवा के अनिल कुमार यादव, थाना इनायतनगर के ग्राम धारमपुर के दिनेश कुमार सिंह, ग्राम पलिया लोहानी के शैलेंद्र कुमार सिंह तथा दीनानाथ गोस्वामी, थाना रौनाही के ग्राम बरईकलां के प्रसाद के शस्त्र लाइसेंस थाना गोसाईंगंज के ग्राम पौसरा के राकेश कुमार तिवारी शामिल हैं। थाना कुमारगंज के मो. अलीम के दो शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने अभ्यस्त अपराधियों के रिकार्ड देखते हुए आठ अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर किया है। रौनाही थाना क्षेत्र के ड्योढ़ी बाजार के सतीश सिंह, पूराकलंदर थाना क्षेत्र के बिरौली के शिवशंकर, मवई थाना क्षेत्र के गनेशपुर के राघवेंद्र सिंह, अयोध्या कोतवाली के कुशमाहा के योगेंद्र वर्मा, कोतवाली नगर के पुरानी सब्जी मंडी के रईस उर्फ बोतल व बैदेही नगर के आसू सोनी रीडगंज के अहमद इकबाल तथा कैंट इलाके के हसनू, कटरा के शाहरुख को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट की इस कारवाई को भयमुक्त माहौल बनाने की पहल के रूप में देखा जा रहा है। डीएम ने जिला बदर किए गए लोगों के बारे में सख्त हिदायत दी है कि यह अपने क्षेत्र में दिखाई पड़े तो संबंधित थानाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे। उन्होंने क्षेत्राधिकारियों को मॉनीटरिंग करते रहने के निर्देश दिए हैं।


अपनी राय दें