• अब इलेक्ट्रिक स्कूटी भी भरेगी फर्राटा

    नोएडा ! इलेक्ट्रिक वाहनों की धीमी रफ्तार के कारण अक्सर लोग इनसे परहेज करते हैं लेकिन अब कंपनियों इसका हल निकालना शुरू कर दिया है। अब कंपनियां इन वाहनों की रफ्तार बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं जिससे यह युवाओं को रिझाने में सफल हो सकेें। ...

    नोएडा !   इलेक्ट्रिक वाहनों की धीमी रफ्तार के कारण अक्सर लोग इनसे परहेज करते हैं लेकिन अब कंपनियों इसका हल निकालना शुरू कर दिया है। अब कंपनियां इन वाहनों की रफ्तार बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं जिससे यह युवाओं को रिझाने में सफल हो सकेें। ऑटो एक्सपो में एक हाईस्पीड स्कूटी लांच की गई है। यह स्कूटी पेट्रोल स्कूटी की तरह 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है। लोहिया ऑटो ने इंडस्ट्रीज ने लीथियम आयन बैट्री से संचालित होने वाली स्कूटी पेश की है। कंपनी ने इस स्कूटर को 'ईलियट 3000Ó नाम दिया है। कंपनी के अनुसार इस स्कूटर को फूल चार्ज होने में तकरीबन तीन घंटे लगेंगे और यह 60-80 किलोमीटर तक चलेगी। इतना ही नहीं फुल जार्च होने में मात्र तीन यूनिट बिजली की खपत होगी। मतलब उत्तर प्रदेश के लोग 21 रुपए में 60 से सत्तर किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। हालांकि इस बाइक को खरीदने के बाद परिवहन विभाग से पंजीकृत कराना होगा और सामान्य मोटरसाइकिल की तरह सभी कागजी कार्यवाही पूरी करनी होगी। कंपनी का दावा है कि अभी तक बाजार में जो भी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर हैं उनकी अधिकतम रफ्तार 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। जबकि इस स्कूटर की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी। नियमों के हिसाब के 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार वाले वाहनों को पंजीकरण से छूट मिली हुई है। इस स्कूटर की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटा होने के कारण इसका आरटीओ में पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए कंपनी ने सभी औपचारिकताएं पूरी तर ली है। आगामी वित्त वर्ष से इस स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।  


     

अपनी राय दें