• टेंडर दिलाने के नाम पर ठेकेदार ने की लाखों की धोखाधड़ी

    नोएडा ! कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र में टेंडर इिलाने के नाम पर ठेकेदार ने सिंघल ट्रेड एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक से 19 लाख रुपए लिए। पीडि़त को जब टेडंर नहीं मिला तो उसने ठेकेदार से रुपए की मांग की। ठेकेदार ने आधा पैसा तो दे दिया।...

    नोएडा !   कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र में टेंडर इिलाने के नाम पर ठेकेदार ने सिंघल ट्रेड एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक से 19 लाख रुपए लिए। पीडि़त को जब टेडंर नहीं मिला तो उसने ठेकेदार से रुपए की मांग की। ठेकेदार ने आधा पैसा तो दे दिया। लेकिन बाकी बचे करीब साढ़े आठ लाख रुपए नहीं दिए। पीडि़त ने जब दोबारा ठेकेदार से बकाया रुपए मांगे तो उसने पीडि़त को जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त ने ठेकेदार के खिलाफ धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक पीडि़त सतीश सिंघल का ऑफिस सेक्टर-43 के ए ब्लॉक में है। पीडि़त सिंघल ट्रेडएक्जिम प्राइवेट लिमिटेड के प्रबन्धक निदेशक हैं। सतीश की मुलाकात मार्च 2014 में दिल्ली के ठेकेदार महदूम बाबा से हुई। ठेकेदार ने सतीश को बताया कि वह फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) साइलो गोदाम बनाने के लिए टेंडर जारी किए है। बड़े लाभ का प्रलोभन देते हुए ठेकेदार ने सतीश से 19 लाख रुपए अपनी कम्पनी एबी पेट्रो सर्विसेज प्राइपेट लिमिटेड के नाम से ले लिए। पीडि़त से ठेकेदार से कहा कि अगर टेंडर नहीं भी मिला तो वह उसके रुपए उसे वापस कर देगा। पीडि़त ने चार चेक द्वारा ठेकेदार को 19 लाख रुपए दे दिए। 7 अप्रेल 2014 को पीडि़त ने टेंडर के बारे में जब ठेकेदार को फोन किया तो उसने कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दिया।


अपनी राय दें