• नीतीश के जनता दरबार में महिला ने किया हंगामा

    पटना ! बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के जनता दरबार में आज रहने के लिए सरकार की ओर से जमीन नहीं मिलने पर दरभंगा की एक महिला ने हंगामा किया , जिसके बाद अधिकारियों ने उसे पकड़कर बाहर कर दिया ।...

    पटना !   बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के जनता दरबार में आज रहने के लिए सरकार की ओर से जमीन नहीं मिलने पर दरभंगा की एक महिला ने हंगामा किया , जिसके बाद अधिकारियों ने उसे पकड़कर बाहर कर दिया । पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री कुमार आज अपने पहले ..जनता के दरबार में मुख्यमंत्री.. कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे तभी दरभंगा की मीरा देवी रहने के लिए सरकार की ओर से जमीन नहीं के मिलने को लेकर हंगामा किया। इससे पहले उसने मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत की कि भूमिहीन लोगों को घर बनाने के लिए पांच डिसमिल जमीन देने की सरकार की घोषणा पर अमल नहीं किया जा रहा है । अधिकारी सिर्फ उसे आश्वासन ही दे रहे हैं । मुख्यमंत्री ने इसके बाद महिला को अधिकारियों के पास भेजा लेकिन महिला मुख्यमंत्री के सामने ही जमीन पर बैठ गयी और रोने लगी । बाद में अधिकारियों ने उसे समझा बुझाकर शांत किया और किसी तरह वहां से बाहर निकाला । श्री कुमार आज जनता दरबार में करीब आठ घंटे तक लोगों से मिलते रहे और इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याओं के निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया। जनता दरबार में आज एक हजार से अधिक लोग अपनी समस्याओं को लेकर आये थे जिनमें 218 महिलाएं थी । मुख्यमंत्री के पहले जनता दरबार में आये पत्रकारों को भी निराश होकर लौटना पड़ा । आम तौर पर हर जनता दरबार के दौरान मुख्यमंत्री संवाददाता सम्मेलन भी करते रहे हैं लेकिन आज पत्रकार दिन भर इंतजार करते रहे लेकिन श्री कुमार ने उनसे कोई बात नहीं की । जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में श्री कुमार के अलावे निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान, पुलिस महानिदेशक पी0के0 ठाकुर, प्रधान सचिव गृह आमिर सुबहानी, निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध सचिव के0के0 पाठक, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार, अतीश चन्द्रा, पुलिस महानिदेशक निगरानी रविन्द्र कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था सुनील कुमार, सभी प्रमण्डल के आयुक्त, सभी प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक तथा अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।


अपनी राय दें