• जी-20 के वित्त मंत्रियों की मेक्सिको में बैठक

    दुनिया के 20 सबसे बड़े औद्योगिक देशों के समूह जी-20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की तीन दिवसीय बैठक यहां शुक्रवार को शुरू हो गई है।...

    मेक्सिको| दुनिया के 20 सबसे बड़े औद्योगिक देशों के समूह जी-20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की तीन दिवसीय बैठक यहां शुक्रवार को शुरू हो गई है। बैठक आर्थिक स्थिरता पर केंद्रित है। बैठक के उद्घाटन अवसर पर मेक्सिको के केंद्रीय बैंक के गवर्नर अगस्टिन कर्सटेन्स ने कहा कि इसका लक्ष्य आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित कराने के लिए सहयोग बढ़ाना है। कर्सटेन्स ने कहा कि चूंकि अमेरिका और यूरोजोन कर्ज संकट 2010 में वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए खतरा बन गए, लिहाजा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को मौजूदा संकट के समाधान के लिए, तथा नए संकट को रोकने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, तीन दिवसीय बैठक इस विषय पर केंद्रित है कि क्या यूरोपीय कर्ज संकट से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में धन डाला जाए या नहीं। मेक्सिको के उपवित्त मंत्री जेराडरे रॉड्रिग्ज ने कहा, "हमें आशा है कि सहायता प्रक्रिया की मजबूती के वादे का संकेत देने में हम सक्षम होंगे और रविवार को जब घोषणा पत्र जारी होगा, हमें आशा है कि यह उसके अनुरूप होगा।" लेकिन विश्लेषकों के अनुसार, बैठक के दौरान किसी सहमति पर पहुंचना कठिन होगा, क्योंकि जी-20 देशों के बीच आईएमएफ में अधिक धन डालने के मुद्दे पर पैदा हुए मतभेदों को निकट भविष्य में मिटाया नहीं जा सकता।

अपनी राय दें