• भारत पहला गैर ओईसीडी देश बना

    भारत अंतरराष्ट्रीय कर संधि को अनुमोदित करने वाला पहला गैर ओईसीडी देश बन गया है1 ...

    कर संधि अनुमोदित 


    नयी दिल्ली !   भारत अंतरराष्ट्रीय कर संधि को अनुमोदित करने वाला पहला गैर ओईसीडी देश बन गया है1वित्त मंत्रालय ने आज यहां बताया कि यूरोपीय देशों के संगठन ओईसीडी और यूरोपीय परिषद की इस संधि पर भारत ने गत 26 जनवरी को हस्ताक्षर किया था और गत 21 फ्रवरी को इसे अनुमोदित करने वाला पहला ओईसीडी और गैर यूरोपीय परिषद देश बन गया है1भारत सरकार की ओर से इस संधि पर वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के विदेश कर एवं कर शोध प्रभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार मिश्रा ने ओईसीडी के उप महानिदेशक रिंटारो टमाकी की मौजूदगी में हस्ताक्षर किये थे1कर मामलों पर आपसी तालमेल बढाने और इस संबंध में सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान के लिए यूरोपीय देशों ने यह संधि बनायी है1 हालांकि जी 20 के आग्रह पर जून 2011 में इसे संशोधित कर गैर यूरोपीय देशों को भी इसमें शामिल होने का मार्ग प्रशस्त किया गया था1इसके बाद से इस संधि पर अमेरिका. दक्षिण अफ्रीका जापान. दक्षिण कोरिया. अर्जेटिना. आस्ट्रेलिया. अजरबेजान. बेल्जियम. ब्राजील. कनाडा. जर्मनी. यूनान. इंडोनेशिया. आयरलैंड. मैक्सिको. नीदरलैंड. पुर्तगाल. रूस. स्पेन और युक्रेन भी हस्ताक्षर कर चुके हैं लेकिन अब तक उन्होंने इसे अनुमोदित नहीं किया है1 इसे अनुमोदित करने वाले देशों में भारत , डेनमार्क , फ्निलैंड , फ्रांस , जोर्जिया , आइसलैंड , इटली , मालडोवा , नोर्वे , पोलैंड , स्लोवेनिया , स्वीडन और ब्रिटेन शामिल है1

अपनी राय दें