• एचपी की बिक्री एवं लाभ में कमी

    कम्प्यूटर निर्माता कम्पनी हॉलैट पैकर्ड (एचपी) के मुनाफे में 31 जनवरी को खत्म हुई तिमाही (नवम्बर-जनवरी) के दौरान करीब 44 फीसदी की गिरावट आई।...

    सैन फ्रांसिस्को| कम्प्यूटर निर्माता कम्पनी हॉलैट पैकर्ड (एचपी) के मुनाफे में 31 जनवरी को खत्म हुई तिमाही (नवम्बर-जनवरी) के दौरान करीब 44 फीसदी की गिरावट आई। इस दौरान कम्पनी की बिक्री में भी कमी दर्ज की गई। कम्पनी ने बुधवार को बताया कि पिछले वर्ष की समान अवधि की 2.6 अरब डॉलर की तुलना में इस वर्ष शुद्ध आय 1.5 अरब डॉलर रही।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कम्पनी की कुल आय पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में सात फीसदी की गिरावट के साथ 30 अरब डॉलर दर्ज किया गया।इस तरह एचपी ने प्रति शेयर 92 सेंट्स की कमाई की जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में प्रति शेयर 1.36 डॉलर की कमाई हुई थी। कम्पनी की ब्रिकी एवं मुनाफे में कमी के लिए पर्सनल कम्प्यूटर के कमजोर होते बाजार को माना जा रहा है।पर्सनल कम्प्यूटरों की ब्रिकी से समीक्षाधीन अवधि में हुई आय में 15 फीसदी की जबकि संख्या के हिसाब से पिछले वर्ष की तुलना में 18 फीसदी कम कम्प्यूटरों की ब्रिकी हुई। एचपी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेग व्हिटमैन ने कहा, "पहली तिमाही में हमने अनुमान से हिसाब से परिणाम दिए और हमारा ध्यान लम्बे समय तक इस स्थिति को बनाए रखने पर है।"

अपनी राय दें