• नौ महिला ग्राम प्रधान उम्मीदवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    हमीरपुर ! उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के मौदहा तहसील के मुस्करा गांव में जिलाधिकारी के आदेश से आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में नौ महिला ग्राम प्रधान प्रत्याशियो के खिलाफ आज मुस्करा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।...

    हमीरपुर !  उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के मौदहा तहसील के मुस्करा गांव में जिलाधिकारी के आदेश से आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में नौ महिला ग्राम प्रधान प्रत्याशियो के खिलाफ आज मुस्करा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस के अनुसार मौदहा विकास खण्ड में मुस्करा गांव सबसे बडी आबादी वाला गांव माना जाता है। यहां पर ग्राम प्रधान पद की महिला सामान्य सीट है और 24 महिला प्रत्याशी ग्राम प्रधान पद के लिये अपना भाग्य आजमा रही हैं। कल जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के संयुक्त दौरे के बाद गांव में जगह-जगह बैनर पोस्टर और अन्य प्रचार सामग्री देखकर कडी नाराजगी जाहिर की और मुकदमा कायम करने के आदेश दिये है। उन्होंने बताया कि इसमें रीना राजपूत, गोमती कुशवाहा, अहिल्या रानी, सविता, गीतेश उर्फ गीता राजपूत, सुनीता राजपूत, रीना देवी, माया देवी, मायादेवी अहिरवार, समेत नौ लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि किसी भी प्रत्याशी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी।


अपनी राय दें