• एमिटी मेट्रो स्टेशन पर बनेंगे शॉपिंग कॉम्पलेक्स

    नोएडा ! मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए किसी प्रकार की आर्थिक परेशानी न हो इसके लिए कुछ स्टेशनों के पास शापिंग काम्पलेक्स और माल बनाने की योजना है।...

    नोएडा !   मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए किसी प्रकार की आर्थिक परेशानी न हो इसके लिए कुछ स्टेशनों के पास शापिंग काम्पलेक्स और माल बनाने की योजना है। एनएमआरसी के पास करीब 50 एकड़ जमीन अतिरिक्त पड़ी है। इसका उपयोग व्यावसायिक तौर पर करने की योजना तैयार की जा रही है। इससे न सिर्फ मेट्रो के विस्तार के लिए आर्थिक लाभ लोगा बल्कि यात्रियों को भी जरूरी चीजें मेट्रो स्टेशन के पास ही मिल जाएंगी।   जानकारी के मुताबिक मास्टर प्लान रोड-3 के साथ लगे सेक्टर-71 में ही ग्रेटर नोएडा का मेट्रो इंटरचेंज स्टेशन और शॉपिंग माल बनाया जाएगा। इसके साथ ही एमिटी मेट्रो स्टेशन के पास भी एक माल बनाने की योजना है। सेक्टर-71 एक ऐसा प्वाइंट होगा जहां से यात्री इंटरचेंज कर परी चौक ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित नॉलेज पार्क तक जा सकेंगे। सेक्टर-71 का इंटरचेंज स्टेशन यात्रियों को शॉपिंग माल की भी सैर कराएगा। इस रूट पर दूसरा इंटरचेंज बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन होगा। यहां से यात्री मेट्रो बदलकर कालिंदी कुंज के रास्ते जनकपुरी वेस्ट तक जा सकेंगे। इस तरह से नोएडा एक तरफ इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्टर-62 से द्वारका तक दूसरी तरफ परी चौक ग्रेटर नोएडा, तीसरी तरफ ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित नालेज पार्क और चौथी तरफ जनकपुरी वेस्ट से जुड़ेगा। पांचवीं तरफ कालिंदी कुंज मेट्रो रूट पर महामाया फ्लाईओवर से एक लाइन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर-142 तक जाकर सेक्टर-71 से परी चौक ग्रेटर नोएडा तक की मेट्रो में जुड़ जाएगी। भविष्य में ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक जाने वाले मेट्रो रूट को भी सेक्टर-71 से विस्तार दिया जाएगा। 2017 में ग्रेटर नोएडा तक दौड़ेगी मेट्रो ग्रेटर नोएडा तक जाने वाली मेट्रो का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। इस रूट पर सेक्टर-71 पहला स्टेशन होगा। इसके बाद नोएडा सेक्टर 50, 78, 101, 81, दादरी रोड (भंगेल के पास), सेक्टर 83, 137, 142, 143, 144, 146, 147, 149, 153, के पी टू, परी चौक, अल्फा वन, अल्फा टू, डेल्टा वन, डिपो होगा। योजना की मार्च 2018 तक पूरा किया जाना है लेकिन प्राधिकरण ने इसे दिसंबर 2017 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। वहींएमिटी से सेक्टर-144 तक मेट्रो का एक अन्य रूट तैयार किया जा रहा है। इस पर भी तेजी से काम चल रहा है।


     

अपनी राय दें