• पति को पड़ा हार्ट अटैक, पत्नी आठवींमंजिल से कूदी

    नोएडा, ! एसीपी की मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ था, कि सेक्टर-120 में पति की मौत के कुछ घंटे बाद पत्नी ने आत्महत्या कर लिया। वह अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से कूद गई। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम सेक्टर-120 की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे ले लिया।...

    नोएडा, !   एसीपी की मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ था, कि सेक्टर-120 में पति की मौत के कुछ घंटे बाद पत्नी ने आत्महत्या कर लिया। वह अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से कूद गई। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम सेक्टर-120 की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे ले लिया। दंपत्ति की आठ साल की एक बच्ची भी है। बताया गया कि मृतका के पति को मंगलवार सुबह हार्ट अटैक आया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। सीओ सेकंड डॉ. अनूप सिंह ने बताया कि सेक्टर-120 के प्रतीक लारेल अपार्टमेंट में अनुराग अग्रवाल (39) अपनी पत्नी मोनिका अग्रवाल (36) के साथ रहते थे। दंपत्ति की आठ साल की बच्ची भी है। वह टेक महेंद्र में साफ्टवेयर इंजीनियर थे। जबकि पत्नी मोनिका हाउस वाइफ। मंगलवार सुबह अनुराग को सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद उन्हें सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने हार्ट अटैक की बाद बताई। उस दौरान मोनिका भी अस्पताल में ही थी। इसके बाद वह घर चली गई। कुछ देर में ही पति की मौत हो गई। इसकी सूचना मोनिका को दी गई। पति की मौत से पत्नी सदमे में आ गई। मंगलवार शाम को मोनिका अपने कमरे में थी। सदमे में आकर उसने अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है। पति की मौत की सूचना के बाद मोनिका इतना ज्यादा सदमे आ गई कि वह अपनी आठ साल की बच्ची को भी भूल गई। बिना सोचे समझे उसने आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी। दंपत्ति के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है। फिलहाल बच्ची अभी पड़ोसियों के पास है। जिसकी देखभाल की जा रही है। दोहराया गया एसीपी प्रकरण 16 नवंबर को सेक्टर-100 के लोटस बुलेवल्र्ड में दिल्ली पुलिस के एसीपी अमित सिंह ने अपनी सर्विस रिवाल्वर ने खुद को गोली मार ली थी। सदमे में आने के बाद उनकी पत्नी डॉ. सरिता सिंह ने अपार्टमेंट की छठवीं मंजिला से छलांग दी। गंभीर अवस्था में उन्हें सेक्टर-110 के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां बीते बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। एसीपी की मौत की गुत्थी उनकी पत्नी की मौत के साथ उलझ गई। पुलिस ने अमित के गैजेटों की भी जांच की लेकिन अभी तक मामला सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका।


     

अपनी राय दें