• बदमाशों ने स्कूटी समेत दंपति को बनाया बंधक, लूटी चेन

    नोएडा ! सेक्टर-133 में दंपत्ति को उनकी स्कूटी समेत ही बंधक बनाकर अगवा करने की बदमाशों ने कोशिश की। स्कूटी पर सवार होकर एक बदमाश उसे चला रहा था, जबकि दंपत्ति स्कूटी के पीछे बैठे थे। एक बाइक पर बैठे तीन बदमाशों ने हाथ में हथियार लेकर उन्हें कवर किया। ...

    नोएडा !   सेक्टर-133 में दंपत्ति को उनकी स्कूटी समेत ही बंधक बनाकर अगवा करने की बदमाशों ने कोशिश की। स्कूटी पर सवार होकर एक बदमाश उसे चला रहा था, जबकि दंपत्ति स्कूटी के पीछे बैठे थे। एक बाइक पर बैठे तीन बदमाशों ने हाथ में हथियार लेकर उन्हें कवर किया। रास्ते में एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्डों के दिखाई देने पर महिला शोर मचाते हुए स्कूटी से कूद गई। जिसके बाद उसका पति भी कूद गया। बदमाशों ने शोर मचाने पर महिला को कई चांटे रसीद कर दिए। इसी बीच गार्डों को आता देख बदमाश महिला की चेन छीनकर एक ही बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। चलती स्कूटी से कूदने के चलते उनका मोबाइल फोन भी टूट गया। सूचना मिलने पर पहुंची एक्सप्रेस वे पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार निठारी गांव में रहने वाला विनोद सेक्टर-125 की एचसीएल कंपनी में बतौर ड्राइवर नौकरी करता है। रविवार को विनोद अपनी पत्नी शालू के साथ स्कूटी पर सवार होकर कंपनी कुछ रुपये लेने पहुंचा था। रविवार के चलते ऑफिस में किसी के नहीं मिलने पर विनोद अपनी पत्नी के साथ ग्रेटर नोएडा जाने के लिए निकला। दोपहर करीब 3.30 बजे सेक्टर-133 में दो बाइक पर बैठे 4 युवक वहां पहुंचे, उन्होंने विनोद से कड़क आवाज पूछा कि वह लड़की के साथ कहां जा रहा है। विनोद के स्कूटी पर बैठी महिला को पत्नी बताने पर युवक भड़क गए और पुलिस स्टेशन ले जाने को कहा। विनोद के खुद ही पुलिस को फोन करने की बात कहने पर बदमाशों ने तमंचा दिखाकर चुपचाप रहने की धमकी की। एक बदमाश स्कूटी की ड्राइविंग सीट पर बैठा, जिसने विनोद और शालू को पीछे बैठाया। जबकि एक बाइक को सड़क के किनारे खड़ी कर तीन बदमाश एक बाइक पर बैठकर पीछे कवर कर चलने लगे। रास्ते में पड़ी एक कंपनी के गार्ड को देखकर शालू ने शोर मचाया और स्कूटी से कूद गई। जिसके बाद विनोद भी कूद गया। उन्हें कवर कर पीछे चल रहे बदमाशों ने शालू को कई चांटे मारे। गार्डों को आता देख बदमाश शालू के गले से चेन छीन कर एक ही बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। स्कूटी से कूदने के चलते विनोद का मोबाइल फोन टूट गया। राहगीर के फोन से एक्सप्रेस वे पुलिस को सूचना दी। एक्सप्रेस-वे कोतवाली प्रभारी एसओ हरेराम यादव ने बताया कि पहले बदमाश पुश्ते रोड के रास्ते दोनों को ले जाने की कोशिश कर रहे थे। तीन लोगों के साथ स्कूटी के पुश्ते पर नहीं चढ़ पाने के चलते सड़क का इस्तेमाल किया था। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


     

अपनी राय दें