• टायर फटने से पिकअप पलटी, 6 गंभीर

    झांसी ! उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में मऊरानीपुर सब्जी मंडी से सब्जियां भरकर गुरसराय जा रही एक पिकअप पलट गई, जिससे उस पर सवार 11 लोग घायल हो गए। इनमें से छह की हालत गंभीर है। राहगीरों ने पिकअप में फंसे घायलों को निकालकर मऊरानीपुर सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया।...

    झांसी !  उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में मऊरानीपुर सब्जी मंडी से सब्जियां भरकर गुरसराय जा रही एक पिकअप पलट गई, जिससे उस पर सवार 11 लोग घायल हो गए। इनमें से छह की हालत गंभीर है। राहगीरों ने पिकअप में फंसे घायलों को निकालकर मऊरानीपुर सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल छह लोगों को झांसी मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। (20:29)

    मऊरानीपुर सब्जी मंडी से गणेश (35) निवासी बंका पहाड़ी, अरविंद (22) निवासी मैलवारा, चंद्रभान (25) निवासी बंका पहाड़ी, प्रागीलाल (35) निवासी बंका पहाड़ी, यूसुफ (40) निवासी बंका पहाड़ी, भगवान दास (50) निवासी बंका पहाड़ी, यूसुफ (35), जगराम (30), देवीदयाल (35), रामदास (36) निवासी गुरसराय ने सब्जियां खरीदकर पिकअप में लाद ली और सभी पिकअप में सवार हो गए और गुरसराय की ओर निकले।


    घायलों के अनुसार, वे स्वायरी गांव के नजदीक पहुंचे ही थे, तभी अचानक पिकअप गाड़ी का पिछला टायर धमाके के साथ फट गया। गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी में सवार सभी लोग दब गए। गाड़ी के नीचे दबने से वहां चीख-पुकार मच गई।

    गाड़ी पलटते देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर गाड़ी से दबे सभी लोगों को किसी प्रकार बाहर निकला। बाहर निकालने के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए मऊरानीपुर सामुदाायिक केंद्र में भर्ती कराया। आधा दर्जन घायलों को झांसी मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

अपनी राय दें