• अजमेर में नकली मसाला बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

    अजमेर ! राजस्थान में अजमेर के थाना क्रिश्चियनगंज ने नौसर गांव में नकली मसाला बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड किया है। पुलिस उपाधीक्षक उतर राजेश मीणा ने बताया कि एक सूचना पर पुलिस ने नौसर गांव के श्री सांईनाथ पब्लिक स्कूल के पास एक मकान पर दबिश दी जहां पुलिस को देख कर कैलाश चन्द्र भाग गया।...

    अजमेर  !   राजस्थान में अजमेर के थाना क्रिश्चियनगंज ने नौसर गांव में नकली मसाला बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड किया है। पुलिस उपाधीक्षक उतर राजेश मीणा ने बताया कि एक सूचना पर पुलिस ने नौसर गांव के श्री सांईनाथ पब्लिक स्कूल के पास एक मकान पर दबिश दी जहां पुलिस को देख कर कैलाश चन्द्र भाग गया। पुलिस ने बताया कि इस फैक्ट्री में नकली मिर्च, हल्दी , धनिया बनाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने फैक्ट्री की तलाशी लेने पर मसाला पीसने की बड़ी मशीन लगी हुई थी, दो छोटी चक्की, दो वेट मशीन, दो पैकिग मशीन व पैकिग करने का महीना व एम.पी.आर. की सीलें , 16 रेपर के कार्टन ,12 कट्टों में रेपर, पैकिग का सामान, 46 कट्टो में पिसी हुई हल्दी, 25 कट्टो में पिसी हुई मिर्ची, 25 कट्टो में पिसा हुआ धनिया व खुली मिर्ची तथा अन्य बारदाना पाया गया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे खाद्य विभाग की जांच में ये मसाले मिलावटी होना पाया और पैकिंग के रेपर पर फर्जी ट्रेड मार्का पायेजाने पर सामान को जब्त कर लिया । उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।


अपनी राय दें