• आईपीएल 5 में गेल बने रहेंगे चैलेंजर

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सि गेल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी दो सत्रों के लिए टीम में बरकरार रखने का फैसला किया है। ...

    बेंगलुरू !   रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सि गेल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी दो सत्रों के लिए टीम में बरकरार रखने का फैसला किया है। पिछले वर्ष मध्यम गति के गेंदबाज डिर्क नैन्स की अनुपस्थिति में चैलेंजर्स ने गेल को अपनी टीम में शामिल किया था। रॉयल चैलेंजर्स स्पो?र्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सिध्दार्थ माल्या ने कहा, हम गेल को अपनी टीम का स्थायी सदस्य बनाने से खुश हैं। उधर बैंगलोर के इस फैसले पर गेल ने कहा, मेरे लिए घर से दूर रहने के बावजूद बैंगलोर घर जैसा है। मैं इस टीम के साथ आगे भी खेलना जारी रखना चाहता हूं। वह मेरी सेवाओं को अपनी टीम के साथ बनाए रखने को उत्सुक थे। आईपीएल की टीमों के बीच खिलाड़ियों की अदला-बदली यानी ट्रांसफर विंडो आज से बंद हो रही है। चैलेंजर्स के पास गेल को टीम में बरकरार रखने या उन्हें नीलामी के लिए मुक्त करने का विकल्प था। पिछले वर्ष गेल आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शीर्ष पर थे ऐसे में पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि गेल को बैंगलोर की टीम हाथ से जाने नहीं देगी।

अपनी राय दें