• विजय ने स्टैंडर्ड पिस्टल में जीता गोल्ड

    विजय कुमार ने 12 वीं एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में आज गैर ओलंपिक स्पर्धा स्टैंडर्ड पिस्टल में 600 में से 572 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया। विजय और चीनी निशानेबाज के बीच स्वर्ण पदक के लिए ...

    दोहा । विजय कुमार ने 12 वीं एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में आज गैर ओलंपिक स्पर्धा स्टैंडर्ड पिस्टल में 600 में से 572 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया। विजय और चीनी निशानेबाज के बीच स्वर्ण पदक के लिए टाई शूट हुआ जिसमें विजय ने 17 के स्कोर के साथ बाजी मार ली जबकि चीनी निशानेबाज 15 का ही स्कोर कर सका। विजय रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में लंदन ओलंपिक के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं। स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में समरेश जंग-552, को 16 वां और महावीर सिंह-542, को 24 वां स्थान मिला। विजय, समरेश और महावीर की टीम को पांचवा स्थान मिला। इस स्वर्ण के साथ भारत ने प्रतियोगिता में अब तक चार स्वर्ण जीत लिए हैं। अभिनव बिन्द्रा, राज कुमारी और विजय ने व्यक्तिगत स्वर्ण जीते हैं। स्टैडंर्ड पिस्टल जूनियर पुरुष स्पर्धा में पर्याप्त प्रतियोगी देशों के अभाव में इस मुकाबले को 'मैत्री मैच' घोषित कर दिया गया। इस स्पर्धा के सभी पदक भारत के जूनियर निशानेबाजों ने जीते। अजितेष कौशल ने 600 में से 548 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। शिवराज सासे -546, को रजत और विक्रांत घैसिस -536, को कांस्य पदक मिला। इस स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले दो अन्य देश ईरान और थाईलैंड थे।

अपनी राय दें