• गोधरा में मोदी ने खेला विकास का दांव

    अपने 'सद्भावना' उपवास के तहत गोधरा पहुंचे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उनके राज्य ने देश को दिखा दिया है कि विकास की राजनीति हो सकती है।...

    गोधरा (गुजरात) !    अपने 'सद्भावना' उपवास के तहत गोधरा पहुंचे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उनके राज्य ने देश को दिखा दिया है कि विकास की राजनीति हो सकती है।

    मोदी ने शुक्रवार को गोधरा में अपना एक दिन का 'सद्भावना' उपवास पूरा किया। इसी स्थान पर 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आग लगाए जाने पर 59 लोग जिनमें ज्यादातर कारसेवक थे, मारे गए थे। इस घटना के बाद राज्य में साम्प्रदायिक दंगे भड़क गए।

    मोदी ने कहा, ''यदि किसी ने राजनीति एवं चुनावों में विकास को केंद्र में लाया है तो यह गुजरात के लोग हैं। गुजरात के लोगों ने बता दिया है कि विकास ही केवल रास्ता है।''

    उन्होंने कहा, ''वोट की राजनीति ने देश के विकास को प्रभावित किया है। जो क्षेत्र वोटबैंक नहीं थे, उन्हें अकेला छोड़ दिया गया, विकास मात्र कुछ लोगों के लिए था और यह गुजरात है जिसने दिखा दिया कि विकास सभी के लिए है और यह विकास किसी वोटबैंक के लिए नहीं है।''


    मोदी ने कृषि क्षेत्र में राज्य का पर्याप्त मदद न करने पर केंद्र सरकार की भी आलोचना की।

    उन्होंने कहा, ''केंद्र सरकार कृषिगत विकास को आगे बढ़ाने में नाकाम हुई है। केंद्र के कृषि विकास की दर महज तीन प्रतिशत है जबकि गुजरात की यह दर 11 फीसदी है।''

    उल्लेखनीय है कि गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

अपनी राय दें