• जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद ना करें-मुख्यमंत्री

    जयपुर ! राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अधिकारियों से कहा है कि वे जनता की भलाई के लिए अच्छा काम करने के साथ जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा फालतू बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए।...

    जयपुर !   राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अधिकारियों से कहा है कि वे जनता की भलाई के लिए अच्छा काम करने के साथ जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा फालतू बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए। श्रीमती राजे आज नागौर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में बोल रही थी। उन्होंने दोहराया कि जनता की सेवा में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए ठोस योजना बनाएं। इसके लिए कचरा निस्तारण हेतु स्थानों का चिन्हिकरण कर आमजन को उस स्थान का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जाए और वेस्ट डिस्पोजल में विशेषज्ञ संस्थाओं से मदद ली जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अध्यापकों तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुडे अधिकारियों-कर्मचारियों के स्थानांतरण के मामले जयपुर के बजाय जिला स्तर पर निपटाने की व्यवस्था की जाएगी ताकि स्थानीय जरूरत के अनुसार उपलब्ध स्टाफ का समुचित उपयोग हो सके। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने स्थानान्तरण नीति बनाने के भी संकेत दिए।


अपनी राय दें