• डूंगरगढ़ में स्थिति सामान्य , कर्फ्यू में कल ढील दी जाएगी

    बीकानेर ! राजस्थान में बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ कस्बे में शनिवार को हुई हिंसा के बाद लगाये गये कर्फ्यू में कल ढील दी जायेगी। डूंगरगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक बन्ने सिंह मीणा ने आज बताया कि अभी तक कस्बे के किसी भी स्थान से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और स्थिति शांतिपूर्ण है। ...

    बीकानेर  !  राजस्थान में बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ कस्बे में शनिवार को हुई हिंसा के बाद लगाये गये कर्फ्यू में कल ढील दी जायेगी। डूंगरगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक बन्ने सिंह मीणा ने आज बताया कि अभी तक कस्बे के किसी भी स्थान से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और स्थिति शांतिपूर्ण है। पुलिस दल मुख्य बाजार सहित संवेदनशील स्थानों पर गश्त लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि स्थिति कुल मिलाकर शांतिपूर्ण है और इसे देखते हुए कल सुबह नौ बजे से 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जायेगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवा ने डूंगरगढ़ पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया आैर बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उल्लेखनीय है कि गत 23 अक्टूबर की रात एक क्षेत्र के गुंसाईसर गांव के कुछ श्रद्धालु पैदल सालासर जा रहे थे और इसी दौरान डूंगरगढ़ में एक धार्मिक स्थल के सामने डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई मारपीट से पूरे डूंगरगढ कस्बे में तनाव फैल गया था। उग्र भीड़ ने कई दुकानों और खोकों को आग लगा दी थी। भीड को नियंत्रित करने के लिये पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इससे आठ लोग घायल हो गये थे। इस मामले में पुलिस ने कल 82 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया और करीब 225 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किये।


अपनी राय दें