• मुसलमानों को पिछलग्गू बनाकर रखा,ठगने का काम किया,जिससे वे बदहाल हुए

    किशनगंज ! आल इंडिया इत्तेहादुल मजलिसे मुसलिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आज कहा कि बिहार में किसी मुसलमान को बड़ा नेता नहीं बनने दिया गया जिसके कारण ही यहां मुसलमानों की दुर्गति है ।...

    मुसलमानों को बड़ा नेता नहीं बनने दिया गया जिससे वे बदहाल हुए-ओवैसी किशनगंज !  आल इंडिया इत्तेहादुल मजलिसे मुसलिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आज कहा कि बिहार में किसी मुसलमान को बड़ा नेता नहीं बनने दिया गया जिसके कारण ही यहां मुसलमानों की दुर्गति है । श्री ओवैसी ने कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में कोचाधामन हाट में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा कांग्रेस नेताओं ने मुसलमानों को हमेशा पिछलग्गू बनाकर रखा तथा उन्हें ठगने का काम किया। उन्होंने कहा कि बिहार में जब पासवान,यादव,दलित,महादलित, कुर्मी और भूमिहार बड़े-बड़े नेता हो सकते हैं तो मुसलमान क्यों नहीं ।मुसलमानों को नेता नहीं बनने दिया गया जिससे वे तरक्की नहीं कर पाये । उन्होंने कहा कि सीमांचल क्षेत्र में अब मुसलमानों के नेता अख्तरुल ईमान होंगे जो हमेशा उनकी मदद के लिए खड़े रहेंगे। श्री ईमान ने इस मौके पर कहा कि सीमांचल में मुसलमानों को सभी दलों ने वोट बैंक के रुप में इस्तेमाल किया और उनका वाजिब हक भी नहीं दिया ।यहां सरकारी योजनाओं में जमकर लूट मची है और विकास कार्य ठप पड़े हैं ।


अपनी राय दें