• पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार निलम्बित

    लखनऊ ! उत्तर प्रदेश सरकार ने मैनपुरी जिले के करहल कस्बे में मृत गाय की खाल उतारने को लेकर हुए उपद्रव की घटना को गंभीरता से लेते आज देर रात करहल क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया ।...

    लखनऊ !  उत्तर प्रदेश सरकार ने मैनपुरी जिले के करहल कस्बे में मृत गाय की खाल उतारने को लेकर हुए उपद्रव की घटना को गंभीरता से लेते आज देर रात करहल क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया । पुलिस प्रवक्ता के अनुसार करहल कस्बे में कुछ लोगो को मृत गाय की खाल उतारने का कुछ लोगो ने विरोध किया। इसके बाद साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने की नीयत से गौकशी की अफवाह उडाई गयी। जिससे कस्बे में दुकानों के बाहर ठेलो एवं लकडी के समान आदि में कुछ उपद्रवियों ने आग लगा दी एवं गलियों के बाहर जमकर हंगामा किया। सूचना पर स्थानीय पुलिस बल एवं वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुॅचे और स्थिति को नियन्त्रित किया। इस सम्बन्ध में थाना करहल पर अभियोग पंजीकृत कर उपद्रव कर रहे 18 व्यक्तियों समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गाय के अवशेषो का पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट में गाय की मृत्यु का कारण बीमारी से होना पाया गया। घटना में लापरवाही एवं कर्तव्यहीनता के कारण क्षेत्राधिकारी करहल सुनील कुमार को तत्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया।


अपनी राय दें