• पंसारे हत्याकांड के आरोपी का ब्रेन मैपिंग की मांग खारिज

    कोल्हापुर ! महाराष्ट्र की एक अदालत ने वरिष्ठ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता गाेविंद पंसारे की हत्या की जांच कर रही पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) द्वारा गिरफ्तार आरोपी समीर गायकवाड़ पर ब्रेन मैपिंग परीक्षण करने के आवेदन को आज खारिज कर दिया।...

    कोल्हापुर !   महाराष्ट्र की एक अदालत ने वरिष्ठ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता गाेविंद पंसारे की हत्या की जांच कर रही पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) द्वारा गिरफ्तार आरोपी समीर गायकवाड़ पर ब्रेन मैपिंग परीक्षण करने के आवेदन को आज खारिज कर दिया। अदालत ने आज समाप्त हो चुकी गायकवाड़ की न्यायिक हिरासत को 23 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। न्यायिक दंडाधिकारी आर डी दांगे ने एसआईटी द्वारा आरोपी का ब्रेन मैपिंग परीक्षण किये जाने की मांग को खारिज कर दिया। आज दोपहर जब आरोपी को अदालत के सामने प्रस्तुत किया गया तो श्री दांगे ने गायकवाड़ से ब्रेन मैपिंग किये जाने को लेकर पूछा। इसपर उसने इस तरह की जांच को लेकर अपनी मानसिक स्थिति को बेहतर नहीं बताया। इसके बाद अदालत ने एसआईटी की इस मांग को खारिज कर दिया। गौरतलब है कि गायकवाड़ को 16 सितंबर को वरिष्ठ माकपा नेता गाेविंद पंसारे की फरवरी में गाेली मारकर हत्या किये जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।


अपनी राय दें