• पुलिस-छात्रों के बीच भिड़ंत, कई घायल

    जयपुर ! राजस्थान विश्वविद्यालय में आज पुलिस और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच भिड़त हुई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि उसे काबूू में करने के लिए पुलिस को छात्रों पर लाठी चार्ज करना पड़ गया।...

    जयपुर !   राजस्थान विश्वविद्यालय में आज पुलिस और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच भिड़त हुई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि उसे काबूू में करने के लिए पुलिस को छात्रों पर लाठी चार्ज करना पड़ गया। वहीं गुस्साए छात्रों ने भी इसके जवाब में पुलिस पर हमला बोल दिया। खबरों के मुताबिक, इस भिड़ंत में सांगानेर एसएचओ शिव रतन गोदारा सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। साथ ही कम से कम 25 छात्रों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है। पुलिस और छात्रों के बीच स्थिति उस समय पर बिगड़ी जब विश्वविद्यालय का गेट बंद करने के बाद पुलिस ने रैली निकाल रहे छात्रों को रोकने की कोशिश की। इस पर छात्रों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने छात्रों को तितर-बितर करने के लिए उनपर लाठियां भांजनी शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार लाठीचार्ज से गुस्साए छात्रों ने परिसर में जमकर हंगामा किया। इसके अलावा करीब आधा दर्जन वाहनों में तोडफोड़ और दो से तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया। गौरतलब है कि छात्र पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल पर हुए कथित हमले के विरोध में रैली निकाल रहे थे।


अपनी राय दें