• नशीली दवाओं का जखीरा मिला

    बिलासपुर ! पुलिस की टीम ने जरहाभाठा स्थित मिनी बस्ती में छापामार कर दो नाबालिग लड़कों के पास से तीन लाख की नशीली दवा एवं इंजेक्शन जब्त किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में लगी हुई है। गौरतलब है कि सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सबसे ज्यादा नशीली दवाओं का कारोबार धड़ल्ले से चलता है।...

    मिनी बस्ती में दबिश, 2 नाबालिग गिरफ्तार बिलासपुर !   पुलिस की टीम ने जरहाभाठा स्थित मिनी बस्ती में छापामार कर दो नाबालिग लड़कों के पास से तीन लाख की नशीली दवा एवं इंजेक्शन जब्त किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में लगी हुई है। गौरतलब है कि सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सबसे ज्यादा नशीली दवाओं का कारोबार धड़ल्ले से चलता है। सिविल लाइन पुलिस इसके पहले कई बार मगरपारा, तालापारा एवं मिनी बस्ती में छापामार कार्रवाई कर नशीली दवाओं के साथ कई आरोपियों को पकड़ा था। जेल से छूटने के बाद आरोपी फिर से नशीले दवा के अवैध करोबार में फिर से लिप्त हो जाते हैं। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि कोतवाली पुलिस ने अब तक नशीले इंजेक्शन एवं टैबलेट बेचने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। जबकि नशीली दवाएं तेलीपारा, गोंड़पारा, दयालबंद, एवं टिकरापारा में धड़ल्ले से बिक रहे हैं। सिविल लाइन सीएसपी लखन पटले एवं टीआई नसर सिद्दिकी ने बताया कि मंगलवार की सुबह 11 बजे के लगभग मुखबीर से सूचना मिली थी कि जरहाभाठा के मिनी बस्ती में रहने वाले दो नाबालिग आरोपी भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन एवं टैबलेट बाहर से मंगवाकर उसे खपाने के लिए निकलने वाले हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक पाठक को दी। श्री पाठक के दिशा निर्देश के बाद सिविल लाइन पुलिस की टीम मिनी बस्ती पहुंची और दोनों नाबालिगों को पकड़कर उनके घर की तलाशी ली जहां से दो हजार नग टेक्सोजेसिक इंजेक्शन 550 नग एविल के इंजेक्शन और 100 नग नइट्रा टैबलेट बरामद हुए। पुलिस की टीम दोनों आरोपियों को माल के साथ पकड़कर थाना ले आई। जहां पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि वे लोग बाहर से नशीली दवाईयां कोरियर के जरिये मंगाते हैं। गौरतलब है कि सिविल लाइन पुलिस ने इसके पहले भी मिनी बस्ती में छापामार कर लाखों रूपये के नशीले इंजेक्शन एवं टैबलेट जब्त किए थे। कई आरोपी जेल भी जा चुके हैं आरोपी जेल से छूटने के बाद फिर से नशीली दवाओं के कारोबार में लिप्त हो जाते हैं। बहरहाल सिविल लाइन पुलिस पकड़े गए दोनों नाबालिग आरोपियों के लिखाफ मामला दर्ज कर पूछताछ में लगी हुई है। मारपीट का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा सिविल लाइन पुलिस जब मिनी बस्ती नशीली दवा पकडऩे पहुंची तब पुलिस की टीम को यहां पर रहने वाला मारपीट का आरोपी 19 वर्षीय मुकेश टंडन हाथ लग गया। आरोपी युवक पुलिस को देख वहां से भागने का प्रयास किया। आरोपी मुकेश के पास से पुलिस को दो धारदार हथियार मिले। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एकट के तहत कार्रवाई की है।


अपनी राय दें