• सिम्स की एक्सरे मशीन फिर बिगड़ी,मरीज परेशान

    बिलासपुर ! सिम्स अस्पताल की एक्सरे मशीन के खराब होने पर आज मरीजों को परेशान होना पड़ा। उन्हें निजी लैबों में जाकर एक्सरे कराने पर मजबूर होना पड़ा। ऐसी शिकायतें पहले भी सामने आ चुकी है। लेकिन परेशानियों इस ओर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया।...

    बिलासपुर !   सिम्स अस्पताल की एक्सरे मशीन के खराब होने पर आज मरीजों को परेशान होना पड़ा। उन्हें निजी लैबों में जाकर एक्सरे कराने पर मजबूर होना पड़ा। ऐसी शिकायतें पहले भी सामने आ चुकी है। लेकिन परेशानियों इस ओर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया। सिम्स अस्पताल में उपचार कराने आये हुए मरीजों को छोटी-छोटी समस्याओं से रुबरु होना पड़ता है। आज सुबह सिम्स में एक्सरे मशीन खराब हो गई। मरीज एक्सरे कराने नम्बर लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। फिर घंटों इंतजार के बाद उल्टे पांव वापस लौट गए। अस्पताल में सोनोग्राफी, सिटी स्केन एक्सरे करा पाना मरीजों के लिए आसान नहीं है यहां कभी डाक्टर तो कर्मचारी नहीं रहती है। वहीं अधितर मशीनें खराब रहती हैं। नि:शुल्क उपचार कराने आए मरीजों को निजी लैबों में जाकर एक्सरे, सोनोग्राफी कराने मोटी रकम चुमानी पड़ती है। इस व्यवस्था के कारण सिम्स के सामने ही दर्जन भर प्राइवेट लैब सेन्टर संचालित हो रहे हैं। डाक्टर भी सिम्स की एक्सरे, सोनोग्राफी रिपोर्ट पर भरोसा नहीं करते हैं जो दुबारा मरीजों को निजी लैब भेजते हैं जिसका उन्हें कमीशन मिलता है। सिम्स अस्पताल में इन छोटी-छोटी समस्याओं से मरीजों की परेशानी को देख एमसीआई की टीम ने कई बार चेतावनी दी मगर वे नजरअंदाज कर देते हैं।


     

अपनी राय दें